राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्‍थान बॉर्डर से पकड़ा बांग्‍लादेशी, जैसलमेर में तारबंदी लांघकर PAK जाने की फिराक में था सरवर हुसैन

Google Oneindia News

जैसलमेर, 20 अगस्‍त। भारत-पाकिस्‍तान सीमा पर बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। एक बांग्‍लादेशी युवक को पकड़ा है, जो जैसलमेर में तारबंदी लांघकर पाकिस्‍तान जाने की फिराक में था। इसके पास से तीन मोबाइल, लैपटॉप-नक्‍शा जब्‍त किया गया है। सुरक्षा एजेंसियां युवक से पूछताछ करने में जुटी हैं। पकड़े युवक की शिनाख्‍त बांग्‍लादेश के सरवर हुसैन (28) के रूप में हुई है।

Bangladeshi Citizen Sarwar Hussain

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवक पाकिस्तान के रास्ते सऊदी अरब जाने की फिराक में था। जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल की गिरफ्त में आने के बाद सरवर ने पहले तो गूंगा-बहरा होने का नाटक किया। बाद में सख्‍ती बरतने पर सच उगल दिया। उसने बताया कि वह बांग्लादेश से वीजा लेकर भारत आया था। दिल्ली से अजमेर होते हुए जोधपुर के रास्ते जैसलमेर पहुंचा।

वह जैसलमेर में भारत-पाकिस्‍तान पार करके सऊदी अरब जाना चाहता था, मगर बुधवार शाम को सीमा के पास महताब सिंह की ढाणी के लोगों ने उसको पकड़ा और सीमा सुरक्षा बल को सौंप दिया। BSF के जवानों ने बांग्लादेशी युवक को अपनी हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की। इस जैसलमेर पुलिस को सौंपा जाएगा। जैसलमेर पुलिस युवक को संयुक्त जांच कमेटी के सुपुर्द करेगी, जहां जिले में मौजूद सभी सुरक्षा एजेंसियां व खुफिया एजेंसियां पूछताछ करेंगी।

राजस्‍थान में भारत-पाकिस्‍तान सीमा पर संदिग्‍धों के पकड़े जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है। कभी पाकिस्‍तान की ओर से कोई भारत में घुसना चाहता है तो कभी कोई इधर से सीमा लांघकर उधर जाने की फिराक में रहता है। पिछले दिनों श्रीगंगानगर में बीएसएफ ने सीमा पर आए पाकिस्‍तानी नागरिक रिजवान अशरफ को पकड़ा था, जो विवादित बयान की वजह से भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की हत्या करने के लिए आया था।

फूल सी बेटी को कांटों में फेंका : अपनों ने ठुकराया तो अस्‍पताल स्‍टाफ ने अपनाया, 'परी' को मिल रहा दुलारफूल सी बेटी को कांटों में फेंका : अपनों ने ठुकराया तो अस्‍पताल स्‍टाफ ने अपनाया, 'परी' को मिल रहा दुलार

उस समय रिजवान की तलाशी में उसके पास दो चाकू मिले, जिसमें एक 11 इंच का धारदार चाकू था। इसके अलावा धार्मिक किताबें, मैप, कपड़े और खाने का सामान भी मिले थे। पूछताछ के बाद श्रीगंगानगर पुलिस ने दावा किया था कि उसने पाकिस्तान में अपने घर से बॉर्डर तक 180 किलोमीटर का रास्ता तय करने के लिए 5 बसें बदली थीं। बॉर्डर पार करने के लिए वह गूगल मैप की मदद से 20 किलोमीटर तक पैदल चला। हालांकि, उसका प्लान फेल हो गया और बॉर्डर पार करते ही BSF ने उसे पकड़ लिया।

English summary
Bangladeshi Citizen Sarwar Hussain caught near India Pakistan border in jaisalmer rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X