क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दवाई लेने निकले नॉर्थ ईस्ट के दो युवकों को पुलिस ने 15 घंटों तक बेहरमी से पीटा

Google Oneindia News

बेंगलुरू। देश में कोरोना महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। इस दौरान देश में काफी जगहों पर लॉकडाउन के उल्लंघन की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं कुछ जगहों पर पुलिस द्वारा लोगों के साथ मारपीट की घटनाएं भी देखने को मिल रही हैं। इसी बीच कर्नाटक के बेंगलुरु में पूर्वोत्तर के रहने वाले दो युवकों के साथ पुलिस द्वारा मारपीट की घटना सामने आई है। दोनों ही युवक बाइक पर दवाएं और राशन लेने के लिए निकले थे। युवकों का आरोप है कि, पुलिस ने उनके साथ 15 घंटे तक मारपीट की।

Two North East residents ‘tortured’ in police station for 15 hours in bangalore

बेंगलुरु मिरर के मुताबिक, एक बिजनेस मैगजीन में रिपोर्टर सम्राट प्रधान और बेंगलुरु के एक फेसम होटल में काम करने वाला उनके कजिन अमित कर सोमवार शाम कुछ जरूरी सामान लेने घर से निकले थे। तभी उन्हें कुछ पुलिसकर्मियों ने ओल्ड एयरपोर्ट रोड पर रोक लिया। अपना वाहन पास दिखाने को कहा। जब पुरुषों ने कहा कि उनके पास पास नहीं है। युवकों ने कहा कि, उन्हें नहीं पता था कि आवश्यक सामान खरीदने के लिए पास की आवश्यकता होगी।

जब प्रधान के चचेरे भाई ने पुलिस से कहा कि, यहां आसपास से निकल रहे कई मोटर चालक के पास नहीं है। इसके बाद पुलिस वाले उसके साथ बदसलूकी करने लगे।अमित ने बताया कि इस दौरान वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने पुलिसवालों का स्पोर्ट भी किया। इसके बाद पुलिसवाले उन दोनों को हन्नूर पुलिस स्टेशन ले गए। जहां उनके साथ 15 घटों तक मारपीट की। पीड़ित युवकों ने बताया कि, उन्होंने सड़क पर उनके साथ हुई मारपीट का वीडियो भी बनाया था, लेकिन पुलिस वालों ने पीट-पीटकर उनसे वह वीडियो डिलीट करवा दिया।

सम्राट प्रधान दार्जिलिंग के रहने वाले हैं और लगभग एक साल से बेंगलुरु में हैं। उनके चचेरे भाई, 25 वर्षीय अमित कर, नागालैंड से हैं और दो साल से एक प्रतिष्ठित होटल में काम कर रहे हैं। अमित कर को आंख में संक्रमण हो गया था। जिसकी वह दवा लेने निकले थे। युवकों का आरोप है कि, वहां मौजूद लोग उन्हें कोरोनावायरस कहकर संबोधित कर रहे थे। वहीं पुलिसकर्मी कन्नड में गाली देकर उनके साथ मारपीट कर रहे थे। इसके बाद पुलिसवालों ने उन्हें थाने में ले जाकर 15 घंटों तक पीटा। हालांकि पुलिस इन आरोपों से इंकार कर रही है।

Coronavirus: गुजरात ने बढ़ाई चिंता, पिछले 5 दिनों में सामने आए महाराष्ट्र से भी ज्यादा नए मरीजCoronavirus: गुजरात ने बढ़ाई चिंता, पिछले 5 दिनों में सामने आए महाराष्ट्र से भी ज्यादा नए मरीज

English summary
Two North East residents ‘tortured’ in police station for 15 hours in bangalore
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X