क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीटों को लेकर बीजेपी और पासवान में बनी सहमति, ये रहा नया फॉर्मूला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को 2019 लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे के मुद्दे पर लोक जनशक्ति पार्टी(लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान से चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक सीटों को लेकर सहमति हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, एलजेपी के लिए सीटों का जो फॉर्मूला तैयार किया गया है उसमें बिहार में लोकसभा की 6 सीटों के अलावा एक राज्यसभा की सीट शामिल है। कुशवाहा के एनडीए गठबंधन छोड़ने के बाद लोजपा के खाते में 7 सीटें आ गई हैं।

पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग का ऐलान शनिवार को

पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग का ऐलान शनिवार को

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी नीतीश कुमार से मीटिंग के बाद बिहार में तीनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग का ऐलान भी हो सकता है। फिलहाल नीतीश कुमार भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। शनिवार को इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद होंगे। इस दौरान सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि एलजेपी को संसद के 7 सीटें दिए जाने का फैसला किया गया है। एलजेपी ने लोकसभा चुनाव में बिहार से 7 सीटों की मांग की थी। लंबी बैठक के बाद इन सात सीटों को लेकर एलजेपी को नए फॉर्मूला दिया गया है।

एलजेपी को मिली 7 सीटें

एलजेपी को मिली 7 सीटें

सूत्रों के मुताबिक, एलजेपी ने 7 सीटों की मांग की थी। जिसके बाद बैठक में नया फॉर्मूला तैयार किया गया। इसमें लोजपा की सात सीटों की मांग को बरकरार रखा गया, लेकिन इन सात सीटों को बिहार में देने के बजाय अलग राज्य में भी सीट देना तय किया गया है। इस नए फॉर्मूले के तहत एलजेपी को बिहार में 6 लोकसभा सीटें दी गई हैं। वहीं 1 राज्यसभा सीट रामविलास पासवान को दी गई है।

नए फॉर्मूले में रामविलास जाएगें राज्यसभा

नए फॉर्मूले में रामविलास जाएगें राज्यसभा

दरअसल सीटों की मांग करते हुए एलजेपी ने कहा था कि, उन्हें अन्य राज्य में भी सीटें चाहिए। क्योंकि उनका जनसमर्थन और ताकत पिछले चुनाव से अब और भी बढ़ गया है। इसलिए उन्हें अन्य राज्य में भी सीटें चाहिए। इस नए फॉर्मूले के बाद बिहार में बीजेपी और जेडीयू 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसकी घोषणा कल अमित शाह, नीतीश कुमार और रामविलास पासवान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।

<strong>VIDEO: भाई के इलाज की खातिर सीएम योगी के पैरों में गिरी महिला, सीएम ने दिए इलाज के आदेश</strong>VIDEO: भाई के इलाज की खातिर सीएम योगी के पैरों में गिरी महिला, सीएम ने दिए इलाज के आदेश

English summary
LJP to contest on 6 Lok Sabha seats in Bihar also get 1 rajya sabha seat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X