अगले 5 दिन ठंड रहेगी प्रचंड, घाटी में खुला नेशनल Highway, पढ़ें Weather Updates
Weather Updates: ठंड की ठिठुरन और कोहरे ने आम लोगों को परेशान किया हुआ है, राजधानी दिल्ली में आज सुबह भी घना कोहरा छाया हुआ रहा, मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि आने वाले पांच दिनों में सर्दी का रौद्र रूप कम नहीं होने वाला है और अगले 5 दिनों तक ठंड का प्रकोप यूं ही जारी रहने वाला है। अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार तक तापमान में चार डिग्री सेल्सियस गिरावट का अनुमान है इसलिए दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत के अन्य राज्यों में सर्दी का सितम यूं ही जारी रहेगा।

कोहरे का कहर, शीतलहर ने भी किया परेशान
आईएमडी के मुताबिक माउंट आबू में तापमान माइनस में चला गया है तो वहीं आज भी सुबह पूर्वी यूपी, बिहार, पंजाब और चंडीगढ़ में भी घना कोहरा छाया हुआ है। दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स में पिछले दिनों के मुकाबले सुधार हुआ है लेकिन अभी भी आबो-हवा में प्रदूषण बरकरार है। केवल दिल्ली ही नहीं गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की आशंका है।

घाटी में बदला मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अब 31 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान कश्मीर और लद्दाख में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा सकती है जबकि 40 दिनों का चिल्ले कलां का दौर भी 31 जनवरी को खत्म होने जा रहा है। जिससे लोगों को अब ठंड से राहत मिलेगी, हालांकि फरवरी के पहले हफ्ते में बर्फबारी की आशंका है। मौसम में सुधार होने की वजह से आज जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे भी एकतरफा वाहनों के लिए खोल दिया गया है, जो कि बर्फबारी के बाद बंद था।

बर्फीली हवाओं की चपटे में कई राज्य
जबकि स्काईमेट के मुताबिक उत्तर भारत को हाड़ कंपाने वाली सर्दी का सामना करना पड़ सकता है, बर्फीली हवाओं से पंजाब में अमृतसर, जालंधर, पठानकोट, शहीद भगत सिंह नगर, लुधियाना, पटियाला, बरनाला से लेकर राजस्थान में चुरू, गंगानगर, भरतपुर, अलवर, झुंझुनू, हरियाणा में अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली-एनसीआर, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, सहारनपुर, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, लखनऊ, बहराइच प्रभावित होंगे।

आज सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है
उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग इलाकों में आज सुबह घना कोहरा देखा गया तो वहीं दूसरी ओर अमृतसर, पटियाला और अंबाला -25 मीटर दृश्यता दर्ज की गई है। तो वहीं एक बार फिर से उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।
यह पढ़ें: बर्फ की सफेद चादर से ढंका दुनिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान, Yellow Snow को देख लोग हैरान