क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'स्टार्टअप कहिये या रोजगार का साधन...' चर्चा में है पत्रकार पोहावाला, आखिर क्यों लिया ये फैसला?

Dadan Vishwakarma: एमबीए चायवाला और बीटेक पानीपुरी वाली के बाद अब पत्रकार पोहा वाला चर्चा में छाया हुआ है। जिस कंपनी ने इतने साल काम करने के बाद बिना नोटिस के फायर किया, अब उसी कंपनी के बाहर ददन पोहा का स्टॉल लगाते हैं।

Google Oneindia News

Patrakaar poha wala

Patrakaar Pohawaala: सोशल मीडिया पर लंबे समय से MBA चायवाला से लेकर B.tech पानीपुरी वाली तक चर्चे में रहे हैं। अब एमबीए और बीटेक के अलावा एक पत्रकार चर्चा में हैं। इस पत्रकार ने पत्रकारिता छोड़कर पोहा बनाने का एक नया बिजनेस शुरु किया है और नाम रखा है पत्रकार पोहा वाला।

चर्चा में पत्रकार पोहा वाला
अच्छी खासी पढ़ाई करने के बाद इन लोगों ने ऐसे काम को अपना बिजनेस बनाया है, जिसे हमेशा से लोग छोटा मानते थे। इसी कड़ी में इन दिनों पत्रकार पोहा वाला काफी चर्चा में है।

वायरल हो रही स्टॉल की तस्वीर
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसपर एक स्टॉल नजर आ रहा है। द फ्री प्रेस जर्नल के अनुसार, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन के स्नातक और आज तक के पूर्व पत्रकार अब इस लीग में शामिल होते नजर आ रहे हैं। उनका पत्रकार पोहा वाला स्टॉल सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है।

2022 में कंपनी ने किया बर्खास्त
साल 2022 में पत्रकार को बिना किसी नोटिस के निकाल दिया गया था। उस वक्त उनकी पत्नी भी गर्भवती थी। 37 साल के ददन विश्वकर्मा को इतनी जल्दी में कंपनी से फायर किया गया कि वो अपने ऑफिस के लेपटॉप से पर्सनल डेटा भी नहीं ले सके। मीडिया संस्थान में काम करते हुए उन्होंने अपने जीवन के 13 साल मीडिया में ही बिताए।

फिल्मसिटी के बाहर शुरु किया बिजनेस
नौकरी से निकाले जाने के बाद कमाने का कोई साधन ना होने के चलते विश्वकर्मा ने इंदौरी पोहा बेचने का विचार किया। ये एक ऐसा बिजनेस था, जिसे उनके भाई पहले से ही करते आ रहे हैं। इसके बाद पूर्व पत्रकार ददन विश्वकर्मा ने अपने फिल्म सिटी, नोएडा ऑफिस के बाहर ही पत्रकार पोहा वाला का एक बिजनेस शुरू किया। अपने इस बिजनेस के बारे में उन्होंने फेसबुक पर लोगों को जानकारी दी।

ये भी पढ़ें: बाइक पर आकर गोलगप्पे बेचती है 'बी टेक पानी पूरी वाली,' जानिये स्टॉल में ग्राहकों के लिए क्या है खास?ये भी पढ़ें: बाइक पर आकर गोलगप्पे बेचती है 'बी टेक पानी पूरी वाली,' जानिये स्टॉल में ग्राहकों के लिए क्या है खास?

Recommended Video

Btech Paani Puri Wali नाम से मशहूर है Taapsee Upadhyay, पानीपुरी बनाने का अलग अंदाज | वनइंडिया हिंदी

English summary
Patrakaar poha wala Dadan Vishawakarma sells Indori Poha outside office
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X