क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Watch Video: 1 महीने से प्लास्टिक की बोतल में फंसा था भालू का सिर, अब जाकर मिली आजादी

Google Oneindia News

टालोहासी, 02 दिसंबर। प्लास्टिक, इस दुनिया के लिए बड़ी समस्याओं में से एक है। एनवायरमेंट को अगर बचाना है, तो हमें जल्द से जल्द इस प्लास्टिक का कोई तोड़ निकालना होगा। वर्तमान में शायद ही दुनिया का ऐसा कोई कोना होगा, जहां इंसानों द्वारा फेंका गया प्लास्टिक ना हो। यह सिर्फ हमारे पर्यावरण ही नहीं बल्कि बेजुबान जानवरों के लिए भी जानलेवा है। हाल ही में एक भालू को एक महीने बाद सिर में फंसे प्लास्टिक से आजादी मिली है।

प्लास्टिक की बड़ी बोतल बनी काल

प्लास्टिक की बड़ी बोतल बनी काल

फ्लोरिडा में एक भालू लगभग एक महीने से अपने साथ एक प्लास्टिक कंटेनर को लेकर जगह-जगह घूम रहा था। गलती से उसके सिर में फंसा ये कंटेनर काफी कोशिशों के बाद भी वह उस प्लास्टिक को अपने सिर से नहीं निकाल सका था। आखिरकार उसे एक महीने बाद इंसानों की मदद से इंसानों द्वारा ही तैयार की गई मुसीबत से निजात मिली। प्लास्टिक के कंटेनर को काटकर उसके सिर से निकाला गया।

सीसीटीवी कैमरा में नजर आया था भालू

सीसीटीवी कैमरा में नजर आया था भालू

फ्लोरिडा फिश एंड वाइल्डलाइफ के अधिकारियों ने बीते सोमवार बताया कि भालू को पहली बार कोलियर काउंटी में अपने सिर पर प्लास्टिक के कंटेनर के साथ देखा गया था। लेकिन उसके बाद अगले तीन हफ्तों तक उसे देखा नहीं गया। वाइल्डलाइफ विभाग के एक फेसबुक पेज के मुताबिक एक निवासी के घर पर लगे सुरक्षा कैमरे द्वारा भालू को फिल्माए जाने के बाद हाल ही में उसका रेस्क्यू किया गया।

भालू को प्लास्टिक से मिली आजादी

भालू को प्लास्टिक से मिली आजादी

भालू के जीवविज्ञानी ने आधी रात के आसपास 250 पाउंड की मादा भालू को देखा और उस पर बेहोश करने वाली डार्ट से हमला किया। भालू के सिर में फंसे प्लास्टिक कंटेनर को निकालने के लिए स्पेशल ऑपरेशन चलाया गया। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि वन्यजीव विभाग के कुछ लोग भालू को उस प्लास्टिक के कंटेनर से आजाद करने की कोशिश कर रहे हैं।

28 दिनों तक बोतल में फंसा रहा मुंह

28 दिनों तक बोतल में फंसा रहा मुंह

यह प्लास्टिक का बड़ा सा बोतल भालू के सिर में करीब 28 दिन तक फंसा रहा। राहत की बात तो ये है कि इतने दिन बोतल के अंदर मुंह होने के बाद भी भालू की हालत अच्छी थी। हालांकि उसकी गर्दन में कई जगह घाव बन गए थे। इंटरनेट पर ये वीडियो फ्लोरिडा के फिश एंड वाइल्डलाइफ ग्रुप ने शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मादा भालू के गले के चारों तरफ बोलत की वजह से कटने का निशान बन गया है।

ठीक होने के बाद जंगल में वापस पहुंची मादा भालू

ठीक होने के बाद जंगल में वापस पहुंची मादा भालू

संभावना जताई जा रही है कि भालू ने पानी या खाने की तलाश में बड़े बोतल के अंदर मुंह डाला और वह उसके गले में ही फंस गया। हालांकि काई दिनों तक उसे निगरानी में रखे जाने के बाद घाव ठीक होते ही वापस उसे जंगल में छोड़ दिया गया। इस वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद हजारों लोगों ने इसे शेयर किया है। एक यूजर ने लिखा कि बहुत खुशी है कि वह सुरक्षित है, आप सभी ने अच्छा काम किया है।

यह भी पढ़ें: सिक्किम के राजभवन में घुसकर चिकन खा रहा था भालू, स्टाफ की नजर पड़ी और कोहराम मच गया

English summary
Bear head was stucked in a big plastic bottle for 1 month now got freedom
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X