क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार चुनाव : जाग गया है मुस्लिम मतदाता

By अंकुर शर्मा
Google Oneindia News

बिहार के चुनावी दंगल का पहला पड़ाव गुरूवार को शांतिपूर्वक निपट चुका है, आंकड़े बता रहे हैं कि राज्य में 54 प्रतिशत मतदान हुआ है। गौर करने वाली बात ये है कि चुनाव जहां हुए हैं, वो एरिया मुस्लिम बाहुल्य कहलाता है। यानी समाज का वो हिस्सा जो हमेशा कहता है कि उस पर यथा संभव ध्यान नहीं दिया जा रा रहा है, उसे हमेशा शिकायत रहती है उसकी तरक्की और विकास के लिए कोई नहीं सोचता।

उसी मुस्लिम तबके की इस मजबुरी को हमारे देश के नेतागण भी अपनी चुनावी जन सभाओं में बेहद भूनाते हैं। जब राजनेताओं के पास अपने कहने के लिए कुछ नहीं होता है तो वो किसी समुदाय विशेष की समस्याओं को अपना हथियार बना कर पेश करने लग जाते हैं।

<strong>पढ़े : कांग्रेस ने राहुल को दूसरा जयप्रकाश नारायण बताया </strong>पढ़े : कांग्रेस ने राहुल को दूसरा जयप्रकाश नारायण बताया

हमेशा जातिवाद की आंधी में मु्स्लिम समुदाय को लेपट लिया जाता है। लेकिन पहले चरण में हुए मुस्लिम समुदाओं की भागीदारी ये साबित करती है कि आज का मतदाता जागरूक हो चुका है। उसे अपने सही और गलत का अंदाजा है तभी तो वो अपने मतों को प्रयोग करने में सबसे आगे हैं। उसे पता चल चुका है कि अगर उसे अपना और देश का भला करना है तो उसे अपने मतो को यथा संभव प्रयोग करना पड़ेगा, ताकी उसे आगे पछताना न पड़े ।

आपको बता दें कि 21 अक्टूबर को बिहार के आठ जिलों के 47 सीटों पर मतदान हुआ है , उनमें कोरहा, आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहश्वेर, मधेपुरा, सोनबर्षा जैसे वो इलाके थे जहां मुस्लिम लोगों का बोलबाला है, वहां के लोगों में अपने वोटों को लेकर काफी उत्सुकता देखी गई है। ताजुज्ब ये है कि इनमें से ज्यादा संख्या मुस्लिम महिलाओं की है, कभी पर्दे और घर की चार दीवारों में अपनी जिंदगी गुजारने वाली मुस्लिम महिलाओं को भी आज अपने अधिकारों के बारे में पता चल गया है, उन्हें ये पता है कि क्या गलत है ओर क्या सही।

खैर नतीजा चाहे जो भी हो, सरकार किसी की भी बनें, सीएम की कुर्सी पर कोई भी बैठे, इतना तय है कि आज का मुस्लिम मतदाता जागरूक हो चुका है, उसे अपने हक, अधिकारों के बारे में अच्छे से पता है। विकास और जागरूकता की लहर बह चुकी है, इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि बिहार के चुनाव परिणाम जनता को निराश करने वाले नहीं होंगे। क्योंकि फैसला जनता को करना है, और आज की जनता आंखे खोलकर और खुद पर विश्वास करके काम कर रही है।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X