क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'वो लगातार खुद को साबित कर रहा है', अख्तर ने बताया पंत-राहुल-बुमराह के बजाय कौन है भारतीय कप्तान का दावेदार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के लिये पिछले कुछ समय में काफी बदलाव देखने को मिला है, जहां पर कई नये खिलाड़ियों को मौका मिला है तो वहीं पर विराट कोहली से तीनों प्रारूप की कमान रोहित शर्मा को सौंप दी गई है। इस बीच केएल राहुल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को भविष्य के कप्तान के रूप में देखते हुए उपकप्तान की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। चयनकर्ताओं ने भी साफ किया है कि वो भविष्य में कप्तानी की दावेदारी के रूप में इन खिलाड़ियों की ओर देख रहे हैं।

IPL 2022

इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि चयनकर्ताओं को इन 3 खिलाड़ियों के अलावा भी एक और विकल्प रखना चाहिये जो आईपीएल 2022 में अपनी कप्तानी से लगातार काबिलियत को साबित कर रहा है। उल्लेखनीय है कि आईपीएल 2022 के दौरान 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें से 9 ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने अब तक एक भी खिताब नहीं जीता है।

और पढ़ें: IPL 2022 में ऋषभ पंत से ये शॉट सीखना चाहते हैं डेविड वॉर्नर, लखनऊ के खिलाफ बताई रणनीति

पहली बार कप्तानी कर रहे हैं ये 3 खिलाड़ी

पहली बार कप्तानी कर रहे हैं ये 3 खिलाड़ी

उल्लेखनीय है कि आईपीएल के 15वें सीजन में हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और मयंक अग्रवाल जैसे नये कप्तान नजर आ रहे हैं, तो वहीं पर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये श्रेयस अय्यर भी कप्तानी में वापसी करते नजर आ रहे हैं। श्रेयस अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स के लिये पहली बार 2019 में कप्तानी संभाली थी और 2020 में भी कमान संभालते हुए टीम को पहली बार फाइनल में पहुंचाया था। हालांकि 2021 में जब चोट की वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा तो पंत को कमान सौंपी गई और फिर उन्हें रिलीज भी कर दिया गया।

केकेआर ने नीलामी में जीता दांव और बनाया कप्तान

केकेआर ने नीलामी में जीता दांव और बनाया कप्तान

वहीं केकेआर की टीम ने नीलामी के दौरान अय्यर पर 12.25 करोड़ रुपये का दांव लगाकर न सिर्फ अपने खेमे में शामिल किया बल्कि उन्हें टीम की कमान भी सौंप दी। श्रेयस अय्यर ने टीम की कमान संभालते हुए जीत के साथ शुरुआत की और सीएसके को 6 विकेट से हराया। वहीं अब तक खेले गये 3 मैचों में उन्होंने 2 में जीत हासिल की और जिसमें हार का सामना किया उसमें भी कड़ी टक्कर दी। श्रेयस अय्यर की टीम फिलहाल अंकतालिका में दूसरे पायदान पर काबिज है।

कप्तानी में दावेदारी पेश कर रहे हैं अय्यर

कप्तानी में दावेदारी पेश कर रहे हैं अय्यर

श्रेयस अय्यर की मौजूदा कप्तानी को देखते हुए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि वो भारतीय टीम की कप्तानी के लिये प्रबल दावेदारी पेश कर रहे हैं और आईपीएल में जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं उससे चयनकर्ताओं को सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा।

स्पोर्टसकीड़ा के साथ बात करते हुए अख्तर ने कहा,'अय्यर अपनी कप्तानी से सिर्फ आईपीएल में ही दबाव नहीं बना रहे हैं बल्कि भारतीय टीम की कप्तानी की दावेदारी भी मजबूती से पेश कर रहे हैं। वह न सिर्फ भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करना चाह रहे हैं बल्कि टीम की कप्तानी करना चाह रहे हैं, वह खुद को साबित कर रहे हैं।'

टीम में वापसी कर सकते हैं रहाणे

टीम में वापसी कर सकते हैं रहाणे

इसके साथ ही अख्तर ने यह भी कहा कि भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने की उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिये और जिस तरह से वो प्रदर्शन कर रहे हैं उससे वो टीम में दोबारा वापसी कर सकते हैं।

उन्होंने कहा,'अय्यर को टीम में रन बनाना और नेतृत्व करना जारी रखना चाहिये और मुझे विश्वास है कि वह आने वाले समय में वो एक बड़ा ब्रैंड बन सकते हैं। रहाणे को केकेआर की तरफ से मिल रहे मौकों का फायदा उठाना चाहिये और हार नहीं माननी चाहिये। उम्मीद है कि वो शानदार प्रदर्शन करते नजर आयें।'

English summary
Shoaib Akhtar bats for KKR youngster to become new Captain of India says he is proving his worth in IPL 2022
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X