क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'मुझे यकीन है वो भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलेगा'- जोस बटलर ने की युवा पेसर के लिए बड़ी भविष्यवाणी

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 5 अप्रैल: प्रसिद्ध कृष्णा का शॉर्ट-पिच डिलीवरी के साथ अलग ही रिश्ता है। शीर्ष स्तर पर उनके 70% से अधिक विकेट शॉर्ट गेंदों से आते हैं। कृष्णा इस समय जिस दौर से गुजर रहे हैं वह बल्लेबाजों पर काफी भारी हैं। यहां तक कि नेट सेशन में भी उनका सामना करना मुश्किल साबित हो रहा है। राजस्थान रॉयल्स के इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, "हां, वह नेट्स पर वास्तव में तेज है। उसके पास कुछ अच्छे कौशल हैं।"

6'2 इंच की लंबाई और मजबूत कंधे

6'2 इंच की लंबाई और मजबूत कंधे

कृष्णा की 6'2 इंच की लंबाई और मजबूत कंधे बल्लेबाजों को मुश्किल समय देने के लिए रोल निभाते हैं, खासकर नई गेंद से और भी दिक्कत है। इसका पता सनराइजर्स हैदराबाद के टॉप ऑर्डर को तब लगा जब कृष्णा ने केन विलियमसन और राहुल त्रिपाठी को आउट किया।

प्रसिद्ध की गेंद को उछाल कराने की स्वाभाविक क्षमता ने उन्हें हमेशा खास बना दिया था। इससे पहले इस दाएं हाथ के सीमर ने आरसीबी नेट्स में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को कुछ तेज बाउंसर फेंके थे। उन्हें तब आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट भी नहीं मिला था, लेकिन उनकी प्रतिभा ने तत्कालीन कप्तान कोहली पर छाप छोड़ी थी।

'मुझे लगता है अभी भी धोनी ही कप्तान हैं', हरभजन ने कहा- रवींद्र जडेजा को खड़ा होना होगा'मुझे लगता है अभी भी धोनी ही कप्तान हैं', हरभजन ने कहा- रवींद्र जडेजा को खड़ा होना होगा

करियर की डगर रही मुश्किल-

करियर की डगर रही मुश्किल-

प्रसिद्ध कृष्णा ने केवल 19 साल की उम्र में तब 4 इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ियों को आउट किया था जब बांग्लादेश की ए टीम भारत का दौरा कर रही थी। वे खिलाड़ी थे- अनामुल हक, सौम्या सरकार, लिटन दास और नासिर हुसैन। उसके बाद अब तक केवल 11 रेड बॉल गेम खेलना एक ऐसे तथ्य है जिसको पहचाना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन इस खिलाड़ी ने अन्य अनुभवी तेज गेंदबाजों की मौजूदगी और अपने करियर में लगती रही चोटों से हार नहीं मानी और आईपीएल से ठीक पहले हुई वेस्टइंडीज की सीरीज में अपने आप को साबित कर दिया।

कृष्णा ने मानसिक पक्ष और कलाई की पॉजीशन पर काम किया-

कृष्णा ने मानसिक पक्ष और कलाई की पॉजीशन पर काम किया-

कृष्णा के पास एक मजबूत शरीर है और तेज रफ्तार उनकी हमेशा से एक काबिलियत रही है। प्रसिद्ध ने इस दौरान तेज गेंदबाजों के मानसिक पक्ष पर लगातार काम किया और अपनी कलाई की पोजीशन को भी सुधारा ताकि उनको अधिक कंट्रोल मिल सके जिसका नतीजा बहुत अच्छा साबित हुआ। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में केवल 3 मुकाबले खेले और 9 विकेट लिए इसके साथ ही उन्होंने दो रणजी ट्रॉफी मैचों में 15 विकेट हासिल किए। आईपीएल की नीलामी में जब प्रसिद्ध कृष्णा को लेने के लिए राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स ने पूरी ताकत लगा दी तब किसी को हैरानी नहीं हुई।

साथी जोस बटलर ने की तारीफ-

साथी जोस बटलर ने की तारीफ-

आज की तारीख में इस तेज गेंदबाज को अगली बड़ी चीज के तौर पर देखा जाता है। प्रसिद्ध कृष्णा के राजस्थान रॉयल्स के साथी और सफेद गेंद क्रिकेट के महान बल्लेबाज जॉस बटलर को लगता है कि यह गेंदबाज भारतीय क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। बटलर कहते हैं, "प्रसिद्ध कृष्णा के पास भारत का सफल तेज गेंदबाज बनने के लिए सभी चीजें मौजूद हैं। और मुझे यकीन है कि मैं उनको भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए देखूंगा।"

 ट्रेंट बोल्ट के साथ कृष्णा की जोड़ी-

ट्रेंट बोल्ट के साथ कृष्णा की जोड़ी-

क तथ्य यह भी है कि प्रसिद्ध कृष्णा की जोड़ी राजस्थान रॉयल्स में दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के साथ बनी है और यह आईपीएल की एक जबरदस्त जोड़ी में से एक है। बोल्ट ने मुंबई इंडियंस के लिए काफी अच्छे दिन देखे हैं और अब नई टीम के साथ जुड़कर वह एक प्रमुख गेंदबाज के तौर पर विपक्षी टीम के सामने खेलेंगे जहां पर उनको 5 अप्रैल को फॉफ डुप्लेसिस और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के सामने वानखेड़े स्टेडियम में उतरना होगा। यह स्टेडियम नई गेंद से सीम गेंदबाजों का मददगार रहा है।

English summary
IPL 2022: Jos Buttler becomes big fan of Prasidh Krishna, says he will play all three format for India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X