क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन को लेकर ब्रिटेन लौट रहा जेट पाकिस्‍तान में घिरा मुसीबत में

Google Oneindia News

लंदन। ब्रिटेन के शाही दंपति प्रिंस विलियम और उनकी पत्‍नी केट मिडिलटन पांच दिनों का पाकिस्‍तान का दौरा पूरा करके अपने देश वापस लौट गए। लेकिन पाकिस्‍तान से लौटते समय इस रॉयल कपल को कुछ मुसीबतों का सामना करना पड़ा। दरअसल शुक्रवार को जिस समय विलियम और केट अपने देश के लिए रवाना हो रहे थे, उस समय खराब मौसम की वजह से इनके जेट को लैंडिंग में काफी दिक्‍कतें झेलनी पड़ीं। प्रिंस विलियम और केट 13 वर्ष बाद पाकिस्‍तान की यात्रा पर जाने वाले रॉयल फैमिली के पहले सदस्‍य हैं।

kate-william

जेट में थे 40 और लोग

विलियम और केट के अलावा मीडिया के 40 लोग भी इस जेट में सवार थे और लाहौर को दौरे के आखिरी पड़ाव के बाद इन्‍हें लंदन वापस लौटना था। लेकिन एक के बाद एक तूफानों में फंस गया। इनका जेट लाहौर से इस्‍लामाबाद लौट रहा था और इसी समय यह बड़े हादसे का शिकार होने से बच गया। यह यात्रा बस 26 मिनट की थी और इतने में ही मौसम की वजह से ऑफिशियल्‍स के पसीने छूट गए थे। जिस समय जेट इस्‍लामाबाद के करीब था, प्‍लेन के दोनों तरफ विजिबिलिटी लगभग जीरो थी। साथ ही इस हिस्‍से में मौसम भी खराब था। सीएनएन के मुताबिक कैप्‍टन ने ऐलान किया कि जेट को मौसम ठीक होने तक वापस लौटना पड़ेगा। एक घंटे बाद जब प्‍लेन सही तरीके से इस्‍लामाबाद की तरफ बढ़ रहा था तो कई बार टर्बुलेंस ने रुकावट डाली। पायलट ने दूसरी बार जेट को लैंड कराने की कोशिश की। इस बार भी स्थिति ठीक नहीं थी और जेट को लाहौर वापस लौटा दिया गया। एयरबस ए330 को करीब दो घंटे तक हवा में रहना पड़ा।

रावलपिंडी में उतरा जेट

खराब मौसम को देखते हुए विमान को तुरंत लाहौर में उतारने की कोशिश की गई। रॉयल एयर फोर्स के पायलट की ओर से दो बार विमान उतारने की कोशिश नाकाम साबित हुई। पहली बार विमान को रावलपिंडी के छावनी शहर में एक आर्मी बेस पर उतारने की कोशिश की गई जबकि दूसरी बार इस्लामाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर। काफी मशक्कत के बाद विमान को इस्लामाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतारा जा सका। मौसम साफ होने के बाद शाही जोड़ा ब्रिटेन के लिए रवाना हो गया। मीडिया को सख्‍त हिदायत दी गई थी कि वह अपनी लोकेशन के बारे में किसी को कुछ भी न बताएं। साथ ही उन्‍हें यह बताने से भी मना किया गया था कि वह रात में लाहौर में रुके थे।

Comments
English summary
Jet carrying Prince William and Kate forced to abort landing twice amid storms in Pakistan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X