क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अयोध्या में भूमि पूजन कार्यक्रम से पहले राज ठाकरे ने बाला साहेब ठाकरे को किया याद

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण से पहले आज भव्य भूमि पूजन का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता राज ठाकरे ने राम मंदिर अभियान को याद किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भूमि पूजन है, यह दिन स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे पवित्र दिन के राम में याद किया जाएग। मैं इस मौके पर बाला साहेब ठाकरे जी को याद करता हूं, उन्हें इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए यहां होना चाहिए था।

raj

राज ठाकरे ने कहा कि यह अनंत विवाद को तीन दशक से अधिक का समय हो गया, कई चुनौतियां, हजारों कारसेवकों का बलिदान इसमे शामिल है, तब जाकर इस पल का हम सब साक्षी बनने जा रहे हैं। आखिरकार यह सपना सच होने जा रहा है, हमारे राम का वनवास आखिरकार खत्म हुआ। पिछले तीन दशक का संघर्ष चुनौतियों से भरा हुआ था। मौजूदा समय में हम लोग कोरोना वायरस की महामारी से लड़ रहे हैं, लेकिन इससे अनंत भारतीयों की इच्छाएं खत्म नहीं हो सकती हैं, जिन्होने राम मंदिर निर्माण का सपना देखा, जोकि सच होने जा रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि हम इसी उत्साह के साथ कोरोना संकट से भी लड़ेंगे। मेरे सभी हिंदू भाई बहनों को शुभकामनाएं।

बता दें कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पूरी अयोध्या नगरी इस समय दुल्हन की तरह सजी है और शहर के कोने-कोने में लोग दीप जलाकर 'दीपोत्सव' मना रहे हैं। कार्यक्रम में सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही आने की अनुमति है। भूमि पूजन के भव्य कार्यक्रम को देखते हुए शहर की सुरक्षा व्यवस्था को काफी पुख्ता कर दिया गया है और किसी भी व्यक्ति को बिना निमंत्रण अयोध्या नहीं आने को कहा गया है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को तैयारियों का जायजा लिया। कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई गणमान्य हस्तियां इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी तकरीबन तीन घंटे तक अयोध्या में रहेंगे और इस दौरान मंदिर दर्शन, पूजा अर्चना आदि करेंगे।

इसे भी पढ़ें- Live: PM मोदी आज करेंगे अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजनइसे भी पढ़ें- Live: PM मोदी आज करेंगे अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन

English summary
Raj Thackeray remembers Balasaheb Thackeray ahead of Ram Mandir bhoomi pujan in Ayodhya.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X