क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Covid 19: 4 हजार डेली वेज वर्कर्स के लिए ऋतिक रोशन ने दिया 25 लाख रूपए का दान

Google Oneindia News

मुंबई। पूरी दुनिया इस वक्त जानलेवा कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है, अमेरिका, इटली, स्पेन, भारत सहित कई बड़े देश इस महामारी के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ रहे हैं, भारत की बात करें तो ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 12,380 केस हो गए हैं, इसमें से 1489 ठीक हुए हैं जबकि 414 लोगों की मौत हो चुकी है, देश में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है, संकट के इस दौर में कई मशहूर बॉलीवुड हस्तियों ने गरीबों की मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं।

ऋतिक रोशन ने किया 25 लाख का दान

ऋतिक रोशन ने किया 25 लाख का दान

इस लिस्ट में अब बॉलीवुड के डैशिंग मैन ऋतिक रोशन का भी नाम जुड़ गया है, मिड-डे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) के जरिए डेली वेज वर्कर्स की मदद कर रहे हैं, उन्होंने चार हजार दैनिक भत्ता कर्मचारियों के लिए 25 लाख रुपये डोनेट किया है।

यह पढ़ें: नमाज और प्रार्थना: सलमान ने शेयर की दिल छू लेने वाली तस्वीर, दिया बड़ा संदेशयह पढ़ें: नमाज और प्रार्थना: सलमान ने शेयर की दिल छू लेने वाली तस्वीर, दिया बड़ा संदेश

डेली वेज आर्टिस्ट की आर्थिक मदद

डेली वेज आर्टिस्ट की आर्थिक मदद

इस बारे में बात करते हुए एसोसिएशन के ज्वॉइंट सेक्रेटी अमित भेल ने कहा कि ऋतिक रोशन की मैनजमेंट कंपनी KWAN ने हमसे संपर्क किया था और हमसे हमारी काउंट डिटेल मांगी थी, जिसे देने के बाद कंपनी ने हमारी सिस्टर कनसर्न सीने आर्टिस्ट वेलफेयर ट्रेस्ट को 25 लाख रुपये की मदद की, हमने डेली वेज आर्टिस्ट को पैसे देने का काम शुरू कर दिया है।

सिनटा ने राहत कोष की स्थापना की

सिनटा ने राहत कोष की स्थापना की

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप का दैनिक मजदूरी श्रमिकों पर एक बड़ा प्रभाव पडा है, उनकी मदद के लिए सिनटा ने राहत कोष की स्थापना की है, पैसे दान करने के अलावा, कुछ सेलेब्स जरूरतमंदों को खाने की चीजें भी उपलब्ध करा रहे हैं, मालूम हो कि इससे पहले भी ऋतिक ने मुंबई के फोटो जर्नलिस्ट के परिवारों की गुप्तदान कर मदद का हाथ आगे बढ़ाया था इसकी जानकारी वीरल भयानी ने अपने पोस्ट के जरिए लोगों को दी थी।

170 शहर सरकार की COVID-19 रेड जोन लिस्ट में

170 शहर सरकार की COVID-19 रेड जोन लिस्ट में

मालूम हो कि भारत सरकार संक्रमण को रोकने की हर संभव कोशिश कर रही है। कोरोना संक्रमित इलाकों को हॉटस्पॉट बनाकर उन्हें पूरी तरह से सील किया जा रहा है। देश भर को तीन जोन में बांटा गया है। वहीं केंद्र सरकार ने देशभर के 170 शहरों के हॉटस्पॉट को रेड जोन में शामिल किया है, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रणनीति तैयार की है, जिसके तहत पूरे देश को तीन जोन में बांटा गया है। इन तीन में पहला जोन हॉटस्पॉट, दूसरा- नॉन हॉटस्पॉट और तीसरा वो जिले हैं, जहां अब तक कोरोना संक्रमण के कोई भी मामले नहीं मिले है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम करने और इसे उन्हीं इलाकों में रोककर खत्म करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम कई एजेंसियों के साथ कोआर्डिनेट कर काम कर रही है।

यह पढ़ें: डॉक्टरों-नर्सों और पुलिस पर पथराव करने वालों पर भड़के सलमान खान, कहा-'ऐसा कुछ ना करो कि सेना बुलाई जाए'यह पढ़ें: डॉक्टरों-नर्सों और पुलिस पर पथराव करने वालों पर भड़के सलमान खान, कहा-'ऐसा कुछ ना करो कि सेना बुलाई जाए'

English summary
Super Star Hrithik Roshan donates Rs 25 lakh to Cine and TV Artistes’ Association to aid 4000 daily-wage artists, here is details.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X