क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नमाज और प्रार्थना: सलमान ने शेयर की दिल छू लेने वाली तस्वीर, दिया बड़ा संदेश

Google Oneindia News

मुंबई। पूरी दुनिया इस वक्त जानलेवा कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है। लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना वायरस के केस कम होने के बजाए हर घंटे बढ़ते ही जा रहे हैं, अमेरिका, इटली, स्पेन, भारत सहित कई बड़े देश इस महामारी के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ रहे हैं। इसी बीच भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से केंद्र और राज्य सरकारों की चिंता भी बढ़ गई है, ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अबतक 12,380 केस हो गए हैं, इसमें से 1489 ठीक हुए हैं जबकि 414 लोगों की मौत हो चुकी है।

 बालकनी में नमाज और प्रार्थना

बालकनी में नमाज और प्रार्थना

देश में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है, जहां पूरे देश से इस वक्त घर पर रहने की अपील की जा रही हैं, बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान भी लगातार अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियोज और तस्वीरें शेयर करके लोगों से घर में रहने और सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं, इसी क्रम में सलमान ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसके माध्यम से उन्होंने इस मुश्किल वक्त में भी आपस में भाईचारा बनाए रखने की सलाह दी है।

यह पढ़ें: भड़के सलमान ने कहा-'ऐसा कुछ ना करो कि सेना बुलाई जाए'यह पढ़ें: भड़के सलमान ने कहा-'ऐसा कुछ ना करो कि सेना बुलाई जाए'

पावरफूल मैसेज

सलमान खान ने जो तस्वीर शेयर की है वो वाकई में दिल को छू लेने वाली है और एक पावरफूल मैसेज भी देती है, दरअसल सलमान खान की ओर से शेयर की गई तस्वीर में दो अलग-अलग व्यक्ति अपने-अपने घर में बैठे पूजा कर रहे हैं, इनमें से एक व्यक्ति हिन्दू है और एक मुस्लिम है, हिंदू व्यक्ति हाथ जोड़कर ईष्ट देव को याद कर रहा है तो वहीं मुस्लिम व्यक्ति नमाज अदा करते हुए अल्लाह से दुआएं मांग रहा है। सलमान ने फोटो का कैप्शन दिया है कि 'उदाहरण सेट करते हुए', बिल्कुल।

देश के लिए सब एक

देश के लिए सब एक

संकट के इस दौर में जहां से धर्म विशेष के लोगों के बीच की नफरत की खबरें आई हैं, वहां पर सलमान की ये तस्वीर ये बताती है कि मजहब कोई भी हो लेकिन देश के लिए सब एक हैं, सलमान की ये तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, लोग इस तस्वीर पर काफी कमेंट कर रहे हैं।

'जिंदगी का बिग बॉस शुरू हो गया है'

'जिंदगी का बिग बॉस शुरू हो गया है'

इससे पहले भी सलमान ने एक वीडियो संदेश देकर लोगों से घरों में रहने की अपील की थी, अपने वीडियो में सल्लू मियां ने आगे कहा कि अब जिंदगी का बिग बॉस शुरू हो गया है, ये कोरोना, कोविड-19, पहले ऐसा लगा कि फ्लू है खत्म हो जाएगा, लेकिन स्थिति अब और भी गंभीर हो गई है, इसलिए जो अभी सावधानी नहीं रखेगा तो उसे कोरोना हो जाएगा, वो व्यक्ति अपने परिवार में कोरोना फैलाएगा, परिवार मोहल्ले में और मोहल्ला देश को संक्रमित करेगा, इसलिए अपने लिए, अपने परिवार के लिए और देश के लिए घर पर रहें और सेफ रहें।

'भगवान हम सबके अंदर हैं'

'भगवान हम सबके अंदर हैं'

सलमान खान ने लोगों को घर में ही रहकर प्रार्थना करने की भी सलाह दी है, एक्टर ने कहा कि बचपन में यही पढ़ा था भगवान हम सबके अंदर हैं, अगर परिवार के साथ अल्लाह और भगवान के घर जाना है तो निकलो घर से बाहर।

यह पढ़ें: Lockdown में लोगों ने धड़ल्ले से खरीदे कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियां: Dunzo App की रिपोर्ट

English summary
Salman Khan shared a photo of two men praying in their respective balconies. Setting examples, he captioned the photo that also puts forth a message of unity.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X