क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चक दे इंडिया फिल्म के रोल मॉडल मीर रंजन नेगी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, जा सकती है नौकरी

By Amit
Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूर्व हॉकी गोलकीपर और वर्तमान में कस्टम विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर तैनात मीर रंजन नेगी व उनके साथियों को नौकरी से सस्पेंड किया जा सकता है। मीर रंजन नेगी और उनके साथियों पर घोटालों के आरोप लगे हैं। मीर रंजन नेगी जिनके जीवन पर आधारित चक दे इंडिया फिल्म बन चुकी है जिसमें शाहरुख खान ने कोच का किरदार का निभाया था।
हम आपको बता दें कि नेगी पर सहर स्थित एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स में भ्रष्टाचार मामले में कई लोगों के साथ उन पर भी आरोप लग रहे हैं।

चक दे इंडिया फिल्म के रोल मॉडल रंजन नेगी की नौकरी खतरे में

कस्टम विभाग के चीफ कमिश्नर देवेंद्र सिंह ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज ऐंड कस्टम्स (CBEC) को पत्र लिखकर मीर रंजन नेगी और असिस्टेंट कमिश्नर वी एम गानू को अपने पद से सस्पेंड करने को कहा है। सूत्रों के अनुसार दोनों अधिकारी एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स के भ्रष्टाचार मामले में शामिल है।
पिछले सप्ताह एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स के भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई करते हुए देवेंद्र सिंह ने 17 अधिकारियों को सस्पेंड किया था।

नेगी के अनुसार 'विजिलेंस की जांच अभी चल रही है और दुर्भाग्य से मैं इस मामले पर कुछ नहीं बोल सकता और मुझे लगता है कि सच बहुत जल्दी सामने आएगा'। वहीं गानू ने इस मामले पर अपनी चुप्पी साधी हुई है।

आपको बता दें कि एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स देश का सबसे पुराना और बड़ा कॉम्प्लेक्स है जहां से सरकार को 14,000 करोड़ का रिवेन्यू प्राप्त होता है। पिछले तीन महीनों में सीबीईसी ने एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स में चल रहे स्मगलिंग रैकेट का जोरदार ढंग से पर्दाफाश किया है।

मीर रंजन नेगी के जीवन पर आधारित बॉलीवुड फिल्म चक दे इंडिया बन चुकी है। महिला हॉकी टीम के कोच पद पर काम चुके नेगी के नेतृत्व में टीम ने 1998 के एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था।

English summary
Chak De India role model Mir Ranjan Negi to faces corruption charges
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X