क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन के सरकारी अखबार के एडिटर ने उड़ाया भारत का मजाक, आनंद महिंद्रा के जवाब से ऐसे हुई बोलती बंद

Google Oneindia News

मुंबई। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन और बिजनेस आनंद महिंद्रा ने चीन के सरकारी अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स के एडिटर हू शिजिन को तगड़ा जवाब दिया है। ग्‍लोबल टाइम्‍स के एडिटर शिजिन 15 जून को भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव के हिंसक होने के बाद से ही सक्रिय हैं। मंगलवार को भी उन्‍होंने भारत का मजाक अपनी एक ट्वीट के जरिए उड़ाने की कोशिश की। शिजिन भारत सरकार की तरफ से 59 चीनी एप्‍स को प्रतिबंधित करने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। लेकिन उनकी ट्वीट महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को जरा भी पसंद नहीं आई और उन्‍होंने भी शिजिन को उनके ही अंदाज में जवाब दिया।

यह भी पढ़ें-पैंगोंग त्‍सो से पीछे हटने के मूड में नहीं है चीन!यह भी पढ़ें-पैंगोंग त्‍सो से पीछे हटने के मूड में नहीं है चीन!

शिजिन को दिया करारा जवाब

शिजिन को दिया करारा जवाब

हू शिजिन ने ट्विटर पर लिखा था, 'अगर चीन लोग भारतीय उत्‍पादों का बहिष्‍कार करना भी चाहें तो उन्‍हें इसके लिए बहुत सी भारतीय वस्‍तुएं नहीं मिलती हैं। भारतीय दोस्‍तों, आपको कुछ ऐसी चीजों की जरूरत है तो राष्‍ट्रवाद से ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण हैं।' 15 जून को गलवान घाटी में हुए हिंसक टकराव में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद से लगातार शिजिन भारत विरोधी टिप्‍पणियां ट्विटर पर कर रहे हैं। शिजिन की इस ट्वीट के बाद अचानक ट्विटर पर उन्‍हें ट्रोल किया गया। आनंद महिंद्रा जो अक्‍सर घटनाक्रमों पर अपने ही तरीके से जवाब देते हैं, उन्‍होंने शिजिन को भी करारा जवाब

महिंद्रा बोले उकसाने के लिए शुक्रिया

महिंद्रा बोले उकसाने के लिए शुक्रिया

आनंद महिंद्रा ने भारतीय सामानों को मजाक उड़ाने वाले शिजिन को जो जवाब दिया है, वह ट्विटर पर वायरल हो रहा है। महिंद्रा ने लिखा, 'मुझे संदेह नहीं है कि यह प्रतिक्रिया भारतीय उद्योग के लिए सबसे प्रभावी और प्रेरक हो सकती है। हमें उकसाने के लिए आपका शुक्रिया, जल्द ही जवाब देंगे।' भारत सरकार ने सोमवार को 59 चीनी एप्‍स को बैन कर दिया है। भारत सरकार के इस फैसले पर चीन की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। चीन के विदेश मंत्रालय ने इसे एक गंभीर स्थिति करार दिया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा है कि उनका देश इस कदम से बेहद चिंतित है और स्थिति की पुष्टि कर रहा है।

पहले भी कर चुके हैं चीन की खिंचाई

पहले भी कर चुके हैं चीन की खिंचाई

आनंद महिंद्रा ने इससे पहले भी चीनी सरकार के एक फैसले को लेकर जो मजेदार दिया था, उसकी भी ट्विटर पर खासी चर्चा हुई थी। कोरोना वायरस महामारी के बीच ही चीन ने भारत में अपने नागरिकों को देश से निकालने की तैयारी कर ली थी। चीनी दूतावास की तरफ से नागरिकों को इस बारे में नोटिस जारी कर जानकारी दी गई थी। चीन के इस फैसले पर महिंद्रा ग्रुप के मालिक आनंद महिंद्रा ने अपने ही अंदाज में चीन पर तंज कसकर जवाब दिया था।आनंद्र महिंद्रा ने ट्वीट किया और लिखा, 'मैंने इससे पहले इतना बेहतर मौका नहीं देखा जहां पर मैं इस विशेषण का प्रयोग कर सकूं-आइरॉनिक।'

50 चीनी एप्‍स को मोदी सरकार ने किया बैन

50 चीनी एप्‍स को मोदी सरकार ने किया बैन

मोदी सरकार ने चीन को तगड़ा झटका देते हुए 59 चीनी ऐप्‍स को प्रतिबंधित कर दिया। जिन एप्‍स को बैन किया गया है उनमें टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, वीचैट, ब्‍यूटीकैम, शेयरइट और कैम स्‍कैनर समेत एप्‍स शामिल हैं। भारत में चीनी एप्‍स पर बैन लगने के बाद चीनी कंपनियों की तरफ से प्रतिक्रिया आ रही है। टिकटॉक ने अपनी सफाई में कहा कि हम किसी प्रकार डाटा चीन के साथ साझा नहीं करते हैं। टिकटॉक इंडिया के मुखिया, निखिल गांधी ने कहा, 'हमें संबंधित सरकारी स्टेक होल्डर्स के साथ मिलकर जवाब देने और स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है।'

English summary
Anand Mahindra slams Global Times editor for bullying India on banning Chinese apps.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X