क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत का दूसरा नोएडा बिहार में बने...

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

मेरी राय में नीतीश जी से बिहार की जनता को अभी बहुत उम्‍मीदें हैं और बिहार की जनता उनको और मोका दे, ताकि बिहार में इंडिया का दूसरा नोएडा बने जहां लाखो रोजगार उत्पन हो। ऐसा करने के लिए बिहार की जनता सोच समझ कर अपने मत का प्रयोग करे। नीतीश को मुख्‍यमंत्री बनाया जाये.... नीतीश अकेले कितनी कोशिश करंगे, पूरा मंत्री मंडल और बिहार के सभी नौजवान मिलकर उनके साथ चलें। बिहार का बिकास जरूर होगा।
मुकेश कुमार, देवरिया नरोनी टोला, छपरा।

कांग्रेस द्वारा शोषित और उपेक्षित बिहार को परिवारवादी, जातिवादी, अवसरवादी और चारा घोटाले में संलिप्त लालू ने दोनों हाथों से जमकर लूटा। परिणामतः, गौरवशाली बिहार समग्र विश्व में बदनाम हुआ। नीतीश के सुशासित काल में यह प्रदेश पुनः अपनी पहचान पाने की और अग्रसर है और भ्रष्टाचार से मुक्त हो रहा है, लेकिन जिन्दगी भर को कोड़ एक दो रविवार से ठीक होने वाला नहीं है। अतः बिहार की जनता को चाहिए कि वह नीतीश को पर्याप्त समय देकर बिहार के नवविहान के नवाभियान में पूर्ण योगदान दे। जयहिंद!
दयानन्द पाठक।

लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में हमने बिहार को सिर्फ नीचे जाते देखा। कम से कम नीतीश कुमार ने कुछ तो काया कल्‍प किया ही है। मुझे लगता है बिहार की जनता को इस बार सोच समझ कर वोट देना चाहिए। किसी पार्टी के बहकावे में आकर नहीं। अगर फिर से बिहार गलत हाथों में पहुंच गया तो इसे बर्बाद होने से कोई नहीं बचा पाएगा।
रमाकांत झा, राजेंद्रनगर, पटना।

क्लिक करें- इससे पहले भेजी गईं टिप्‍पणियां पढ़ने के लिए

इस समय 'जय जवान, जय किसान' किसान का नारा लगाते हुए बिहार के किसानों को अपना सही नेता चुनने की जरूरत है। हर साल विभिन्‍न आपदाओं के कारण हमारे किसान प्रभावित होते हैं। यही मौका है किसान आगे आएं और अपनी सरकर को चुनकर बिहार को सुंदर बनाएं। मैं यह भी कहना चाहूंगा कि जो भी सरकार बने, वो हम किसानों की समस्‍याओं का समाधान करे, क्‍योंकि हमारे बिना भारत देश आगे नहीं बढ़ सकता।
कृपाराम यादव, सिताबादियरा गांव, छपरा।

मरी राय में नितीश जी अपने शाशनकाल में बिहार की जनता के लिए और बिहार के लिए अच्छा काम किया है और भी विकास करेंगे। पूरे भारत में चार साल में सबसे ज्‍यादा बिकास किया है। अब इस बार और नितीश की सरकार बनाकर बिहार का बिकास और तरकी करने का मौका दें।
मुकेश कुमार, देवरिया नरोनी टोला, छपरा।

आप भी लिख भेजिए अपनी आवाज़। नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्‍स के माध्‍यम से या फिर हमें ई-मेल करें [email protected] पर अपनी बात या अपने मुद्दे। आपकी बात 50 से 100 शब्‍दों में हो तो बेहतर होगा। हम आपकी बात प्रकाशित करेंगे दैट्स हिन्‍दी पर। ई-मेल में subject: Bihar ki Aawaz जरूर लिखें।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X