उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: पेट्रोल पंप पर पैसे देख ट्रक क्लीनर की नियत हुई खराब, साथियों सग लूट की वारदात को दिया अंजाम

Google Oneindia News

अमेठी। रातों-रात लखपति बननें के ट्रेडिशन नें एक ट्रक क्लीनर को लुटेरा बना दिया। बराबर इलाके के जिस पेट्रोल पम्प से वो तेल भरवाता था, उसी के कैशियर की रेकी कर ट्रक क्लीनर नें साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दे डाला था। आखिर में एसपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच और लोकल पुलिस की मदद से चार लोगों को अरेस्ट किया गया, जिनमें दो 25 हजार के इनामी बदमाश भी शामिल हैं। वहीं मुख्य आरोपी समेत एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की स्पेशल टीम लगाई गई है।

यूपी: पेट्रोल पंप पर पैसे देख ट्रक क्लीनर की नियत हुई खराब, साथियों सग लूट की वारदात को दिया अंजाम

बीजेपी नेता के पेट्रोल पम्प कैशियर से हुई लूट का हुआ वर्कआउट

एसपी अमेठी अनुराग आर्य नें जानकारी देते हुए बताया कि 29 अक्टूबर 2018 को गौरीगंज कोतवाली के लोधी बाबा पुल पर भाजपा नेता जंग बहादुर सिंह के पेट्रोल पम्प 'बृजमोहन ऑटोमोबाइल' के मैनेजर पारसनाथ सिंह सहयोगी भगवान सिंह के साथ बाइक से 43 लाख रुपए लेकर बैंक में जमा करने गौरीगंज जा रहे थे। इसी बीच पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग करते हुए रुपए से भरा बैग लूट लिया था। स्वयं डीआईजी फैजाबाद मौके पर पहुंचे थे, उन्होंने लूट की इस घटना का अतिशीघ्र वर्कआउट करने का निर्देश दिया था। पुलिस अभी पहली लूट के क्लू तक पहुंचती कि 1 नवंबर को कोतवाली गौरीगंज के बाबूगंज बैंक ऑफ बड़ौदा की फ्रेंचाइजी संचालक वीरेंद्र कुमार से 78 हजार की लूट हो गई। इसके बाद एएसपी बीसी दुबे के नेतृत्व में वर्कआउट के लिए पुलिस टीम लगाई गई।

यूपी: पेट्रोल पंप पर पैसे देख ट्रक क्लीनर की नियत हुई खराब, साथियों सग लूट की वारदात को दिया अंजाम

4 लुटेरे अरेस्ट

उप निरीक्षक भर्ती उपाध्याय अपने हमराही समेत गौरीगंज अमेठी में तलाश वांछित अपराधी की चेकिंग करते हुए जम्मू तिराहे पर पहुंचे थे कि मुखबिर से सूचना मिली की 29 अक्टूबर और 1 नवंबर को हुई लूट की घटना को कार्य करने वाले अपराधी आज फिर गौरीगंज थाना क्षेत्र में आ रहे हैं। वर्कआउट में लगी टीम को इंफार्मेशन मिली कि ग्राम गोगरी जाने वाले मोड़ पर एक व्यक्ति अपने साथियों का इंतजार कर रहा है, इस सूचना पर पुलिस टीम वहां पहुंची। जहां एक बाइक से 3 लोग आए, पुलिस ने चारों तरफ से उन्हें घेर लिया और आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया।

यूपी: पेट्रोल पंप पर पैसे देख ट्रक क्लीनर की नियत हुई खराब, साथियों सग लूट की वारदात को दिया अंजाम

डेढ़ लाख कैश बरामद

पूछताछ में एक बदमाश ने अपना नाम विकास गिरी उर्फ बाबा बताया जिसके पास से एक पिस्टल जिंदा कारतूस 32 बोर एवं 44, 280 रुपए बरामद हुए। दूसरे ने अपना नाम अभिषेक सिंह बताया जिस की तलाशी में पुलिस को एक तमंचा, चार जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस 315 बोर वह 37, 240 रुपए मिले। तीसरे बदमाश ने अपना नाम निशांत सरोज बताया, जिस की तलाशी लेने पर एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस 35, 900 बरामद हुए जबकि चौथे बदमाश सोनू के पास तलाशी के दौरान 34, 600 रुपए बरामद हुए।

यूपी: पेट्रोल पंप पर पैसे देख ट्रक क्लीनर की नियत हुई खराब, साथियों सग लूट की वारदात को दिया अंजाम

योजना बनाकर लूट को दिया अंजाम

पुलिस पूछताछ में विकास गिरी ने बताया कि निशांत सरोज पेट्रोल पंप से हमेशा तेल लेने आता-जाता था। तेल लेने के दौरान वो पैसा ले जानें वाले को आते जाते देखा करता था। निशांत ने हमारे साथी सोनू सिंह वास, शिव सहाय सिंह को बताया। उक्त बात को लेकर अभिषेक सिंह उर्फ बाबा वाह सोनू सिंह विकास गिरी उर्फ बाबा द्वारा लूट की योजना बना कर 29 अक्टूबर को लूट की घटना की गई। आरोपियों नें ये भी बताया कि 1 नवंबर को सोनू सिंह व शिव सहाय सिंह तथा बल किरण सरोज ने मिलकर बाबूगंज में ग्राहक सेवा केंद्र से 78, 000 की लूट की थी।

यूपी: पेट्रोल पंप पर पैसे देख ट्रक क्लीनर की नियत हुई खराब, साथियों सग लूट की वारदात को दिया अंजाम

त्रिनेत्र ऐप से भी मिली पुलिस टीम को सफलता

एसपी नें बताया कि क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा मैनुअल इनपुट डेवलप किया गया। उसके बाद सर्विलांस के थ्रू उसको वेरीफाई किया गया। साथ ही साथ स्केच जो बनवाया गया था उसके आधार पर एक अभियुक्त सोनू वैश्य को गिरफ्तार किया गया। स्केच 100% उस से मैच खाता मिला। इसके अलावा यूपी पुलिस के द्वारा डेवलप किए गए त्रिनेत्र ऐप से भी पुलिस टीम को सफलता मिली। सारे अपराधियों के डोजियर त्रिनेत्र ऐप पर उपलब्ध थे, जब लोगों के पास संभावित अपराधी के फोटो त्रिनेत्र ऐप पर दिखाई गई तो 3 इनामी गिरफ्तार हुए। इन्वेस्टिगेशन के दौरान जिन दो बाइक से घटना की गई थी वह भी बरामद की गई है। इन लोगों द्वारा घटना के बाद एक बाइक को वहीं पास के नाले में फेंक दिया गया था इनको आभास था कि बॉर्डर का एरिया है इसलिए चारों तरफ से पुलिस की घेराबंदी होगी इसलिए उन्होंने उस बाइक को नाले में फेंक दिया उसके बाद पैदल रास्ते से प्रतापगढ़ निकल गए थे।

ये भी पढ़ें:- जुआ खेलने से रोका तो गांववालों ने एकजुट हो ​पीट दिए 'यूपी-100' के सिपाही, वर्दी भी उतारीये भी पढ़ें:- जुआ खेलने से रोका तो गांववालों ने एकजुट हो ​पीट दिए 'यूपी-100' के सिपाही, वर्दी भी उतारी

English summary
roberry on petrol pump to see money in amethi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X