उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

25 हजार के बदले किसान को मिला 40 पैसे की कर्ज माफ़ी का प्रमाणपत्र, बोला लोनमाफी नहीं ये मजाक है

Google Oneindia News

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में चल रहे किसान फसल 'ऋण मोचन योजना' किसानों के लिए मजाक बन कर रह गई है। इसकी बानगी देखने को मिली आजमगढ़ के निजामाबाद तहसील में, जहां किसान महुवर का महज 40 पैसे का ऋण माफ हुआ। बता दें कि बीते 11 सितम्बर को प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने आईटीआई मैदान में 5000 हजार किसानों को कर्ज माफी का प्रमाण पत्र दिया था। किसान महुवर ने बताया कि मुझे बुला कर कर्जमाफी के नाम पर मजाक उड़ाया गया है। किसान ने बताया कि सिर्फ 40 पैसा के लिए मैंने 37 रुपया खर्च किया और पूरा दिन भी बर्बाद हुआ।

<strong>Also Read- निर्भय सिंह हत्याकांड: मां के साथ की गई बदतमीजी के बदले दी गई मौत!</strong>Also Read- निर्भय सिंह हत्याकांड: मां के साथ की गई बदतमीजी के बदले दी गई मौत!

नहीं मिला 25 हजार के ऋण माफ़ी का प्रमाण

नहीं मिला 25 हजार के ऋण माफ़ी का प्रमाण

महुवर ने बताया उसने दो बार बैंक से ऋण लिया था। जिसमें से 2016 में लिया गया ऋण उसने भर दिया, लेकिन 40 पैसे बकाया था जो कि माफ कर उसे 40 पैसे का प्रमाण पत्र थमा दिया गया। जबकि खेती के लिए जो कर्ज मैंने 2017 में लिया है उस कर्ज के 25 हजार की ना तो कई ऋण माफ़ी की गई और ना है उसके लिए मुझे बुलाकर प्रमाण पत्र दिया गया। हां इतना जरूर हुआ कि 40 पैसे का प्रमाण पत्र लेने के लिए कई गुना राशि लगाकर प्रमाण पत्र लेने जाना पड़ा। बता दें ही महुवर एक गरीब किसान हैं और अपनी पत्नी के साथ थोड़ी के जमीन पर खेती कर अपनी जीविका चलाते है।

अब नहीं मिलेगी शिकायत :केशव प्रसाद मौर्या

अब नहीं मिलेगी शिकायत :केशव प्रसाद मौर्या

वहीं मंगलवार को वाराणसी दौरे पर उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य से जब इस बात का जिक्र किया गया की आजमगढ में आपने जिन 5000 हजार किसानो को कर्जमाफी का प्रमाणपत्र बाटे थे, उसमें से कई ऐसे लोग हैं जिन्हे 27 रूपये 8 रूपये और .40 पैसे तक की कर्ज माफ़ी का प्रमाणपत्र आप के हाथों से दिया गया। इस पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों के ऋण माफी के लिए पूरा प्रयास कर रही है। अगर ऐसी शिकायते आई है तो अब आगे से 10 हजार के नीचे के ऋण प्रमाणपत्र नहीं दिए जाएंगे। हां ये जरूर है की उनके कर्ज माफ़ कर दिए जाएंगे।

एसडीएम करते हैं कागजी जांच की बात

एसडीएम करते हैं कागजी जांच की बात

एसडीएम अविनाश त्रिपाठी सफाई देते हुए कहा कि हम लोगों को केवल कागजी जाँच की जिम्मेदारी दी गई है, जिसे हम लोग पूरा कर रहे है वैसे 1 लाख तक के लोन को माफ़ करने का आदेश मिला हैं जो किया गया है। मामला जानकारी में आया है तो इसे बैंक से टैली करा लिया जाएगा।

<strong>Also Read- VIDEO: गुस्साए ग्राहक ने केनरा बैंक के कैशियर को पीटा, वीडियो हुआ वायरल</strong>Also Read- VIDEO: गुस्साए ग्राहक ने केनरा बैंक के कैशियर को पीटा, वीडियो हुआ वायरल

English summary
farmer got 40 paise loan waiver in azamgarh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X