क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Asia Cup 2022: अब पाकिस्तान की लगेगी वाट... नेट्स पर लंबे-लंबे छक्के लगाते नजर आए विराट कोहली

एशिया कप 2022 शुरू होने में अब बस दो दिन का समय ही बचा है। 27 अगस्त को यूएई में टूर्नामेंट का आगाज होगा।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 24 अगस्त: एशिया कप 2022 शुरू होने में अब बस दो दिन का समय ही बचा है। 27 अगस्त को यूएई में टूर्नामेंट का आगाज होगा। पहला मैच मेजबान श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होगा। टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला काफी हाईवोल्टेज होगा। एशिया कप के दूसरे दिन यानी 28 अगस्त को विश्व क्रिकेट की दो प्रतिद्वंदी टीमें भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगी। इस मैच के लिए दोनों टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली दुबई पहुंचकर बल्लेबाजी कर अभ्यास किया। इस दौरान वह स्पिनर्स को खेलते नजर आए।

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: एशिया कप के लिए भारत ने शुरू की तैयारी, बाबर आजम से मिले विराट कोहली; VIDEOये भी पढ़ें: IND vs PAK: एशिया कप के लिए भारत ने शुरू की तैयारी, बाबर आजम से मिले विराट कोहली; VIDEO

दूसरे भारतीय खिलाड़ी बनेंगे

दूसरे भारतीय खिलाड़ी बनेंगे

इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के पहला मैच दुबई में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इस हाईबोल्टेज मुकाबले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। दरअसल विराट कोहली ने अब तक 99 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। पाकिस्तान के खिलाफ वह अपना 100वां टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलेंगे। ऐसे में वह 100 टी20I खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बना जाएंगे। इससे पहले रोहित शर्मा ने 132 टी20I खेले हैं।

रिजवान भी बहा रहे पसीना

रिजवान भी बहा रहे पसीना

इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। 1 मिनट 22 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रिजवान पावर हिटिंग कर रहे हैं। वह लंबे-लंबे शॉर्ट लगाने का अभ्यास कर रहे हैं। बीच-बीच में वह पूर्व खिलाड़ियों से बातचीत भी कर रहे हैं। वीडियो के साथ कैप्शन में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लिखा, मोहम्मद रिज़वान की पावर-हिटिंग ड्रिल पर एक नज़र। वीडियो को देखकर स्पष्ट कहा जा सकता है कि रिजवान ने एशिया कप को लेकर अपनी मंशा साफ कर दी है। टूर्नामेंट में वह खुलकर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। टी20 विश्वकप 2021 में भी रिजवान ने भारतीय गेंदबाजी की क्लास लगाई थी। उन्होंने 55 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जड़े थे।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान। इसके अलावा तीन खिलाड़ियों को स्टैंडबाय पर रखा गया है। इनमें श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर शामिल हैं।

एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम

एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।

English summary
Asia Cup 2022 Virat kohli looking to take on spinners almost immediately
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X