शामली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शामली: जेठ ने किया रेप का प्रयास, पति ने सऊदी अरब से फोन पर दिया तीन तलाक

Google Oneindia News

Shamli News, शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में दहेज की मांग को लेकर तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। यहां एक महिला को उसके पति ने सऊदी अरब से फोन कॉल कर तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कहा है। आरोप है कि पति शादी के बाद से ही लगातार दहेज की मांग कर रहा था, लेकिन पीड़ित के परिजन दहेज देने में असमर्थ थे। जिसके बाद से ही महिला को ससुराल पक्ष व पति द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा और पीड़ित महिला को यातनाएं दी जाने लगी।

husband gave a triple talaq to his wife on the phone in shamli

जानकारी के अनुसार, मामला भवन थाना क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद का है। जहां पर शामली जनपद के गांव गढ़ी अब्दुल्ला निवासी एक महिला की शादी जलालाबाद कस्बे के मोहल्ला मोहम्मदगंज निवासी मुस्तकीम के साथ 2015 से हुई थी। शबाना के मुताबिक, शादी में उसके पिता ने जमीन बेचकर दहेज दिया था। लेकिन ससुराली शादी के बाद भी उसको लगातार परेशान करते रहे और शबाना पर मायके से दहेज में कार व पैसो लाने की जिद करने लगे।

शबाना ने बताया कि फिर 7 अगस्त 2018 को पति मुस्तकीम उसे छोड़कर सऊदी अरब में जाकर रहने लगा। शबाना के मुताबिक मुस्तकीम जब भी फोन करता था कहता था जब तक कार व पैसे नहीं लायेगी तब तक वह लौटकर हिंदुस्तान नहीं आयेगा। लेकिन शबाना पर हो रहे जुल्म कम होने का नाम नहीं ले रहे थे। जिस के बाद आरोपी है कि शबाना के जेठ ने उसके साथ रेप का प्रयास किया। जब पीड़ित महिला ने इसका विरोध किया तो ससुराल वालो ने 29 जनवरी 2019 को हत्या का प्रयास भी किया था। जिसके बाद हत्या के डर से वह अपने मायके लौट आई।

पीड़िता ने बताया कि 1 जनवरी 2019 की रात को शबाना के पास सऊदी अरब से पति मुस्तकीम की फ़ोन कॉल आती है। जिसमे पति मुस्तकीम ने शबाना को तीन तलाक दे दिया। तीन तलाक की यह सभी बातें शबाना के फोन में रिकॉर्ड हो गई। लेकिन पति मुस्तकीम ने महिला की एक ना सुनी और तीन तलाक कहकर फोन काट दिया। जिस पर पीड़ित शबाना फोन कॉल रिकॉर्डिंग लेकर थाने पहुंची और पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी। पीड़ित महिला अब इंसाफ के लिए पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रही है।

English summary
husband gave a triple talaq to his wife on the phone in shamli
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X