राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

4 साथियों की जान बचाकर शहीद हुआ राजस्थान का जवान रणजीत, पूरा गांव इस बहादुर बेटे पर कर रहा गर्व

Google Oneindia News

Jhunjhunu News, झुंझुनूं। मध्य प्रदेश के इंदौर के पास सेना की महू छावनी में मोर्टार फटने से दो जवान शहीद हो गए, इनमें से एक जवान राजस्थान के झुंझुनूं जिले की खेतड़ी तहसील के गांव रवां निवासी रणजीत गुर्जर थे। वर्ष 2010 में भारतीय सेना के जबलपुर सेंटर से भर्ती हुए रणजीत 5 ग्रेनेडियर में तैनात थे। उनकी शहादत की सूचना पर गांव रवां में शोक की लहर दौड़ गई। शुक्रवार को उनकी पार्थिव देह दोपहर दो बजे घर पहुंचने की उम्मीद है।

jhunjhunu khetri jawan Ranjeet Gurjar martyred in mortar blast Indore

बता दें कि गुरुवार को बेरछा हेमा रेंज में युद्धाभ्यास के दौरान हादसा हुआ है। इसमें दो जवानों की मौत हो गई और करीब 10 जवान घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बेरछा फायरिंग रेंज में दोपहर युद्ध कौशल अभ्यास और प्रशिक्षण के दौरान मोर्टार फट था, जिसमें राजस्थान के जवान रणजीत समेत दो जवानों ने मौके पर दम तोड़ दिया। दस जवान घायल हुए। उनमें से पांच की हालत की गंभीर है। विस्‍फोट के बाद मौके पर आग भी लग गई। घास वाला क्षेत्र होने से आग ने घास को भी अपनी चपेट में ले लिया।

अजमेर-सीकर होते हुए आएगी पार्थिव देह

महू छावनी से गुरुवार शाम पांच बजे शहीद के परिजनों को गांव रवां में सूचना दी गई थी। शहीद के पिता सुमेर सिंह ने बताया कि उनका बेटा 4 साथी जवानों को बचाते हुए शहीद हुआ है। शहीद के चार वर्षीय बेटा साहिल है। साहिल का अपने पापा से खास लगाव था।

वह जब भी फोन पर बात करता तब अक्सर पूछा करता था कि पापा आप कब आओगे। वींरांगना मीना देवी, मां फूली देवी आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उल्लेखनीय है कि रणजीत के पिता सुमेर सिंह सेना से रिटायर हो चुके हैं। छोटा भाई रविन्द्र सेना में जाने की तैयारी कर रहा है।

<strong>Rajasthan : हनुमान बेनीवाल का ऑडियो वायरल, BJP-RLP गठबंधन पर कह रहे हैं चौंकाने वाली बात!</strong>Rajasthan : हनुमान बेनीवाल का ऑडियो वायरल, BJP-RLP गठबंधन पर कह रहे हैं चौंकाने वाली बात!

English summary
jhunjhunu khetri jawan Ranjeet Gurjar martyred in mortar blast Indore
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X