महिला से मारपीट का वीडियो वायरल, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक महिला के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सागर एसपी अतुल सिंह ने बताया कि रोजगार सचिव महेश व ताराबाई नाम की एक महिला के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। उसके बाद बात मारपीट तक जा पहुंची। महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। पूरा घटनाक्रम किसी ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।