राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चलती बस में घुसा 80 फीट लम्बा पाइप, महिला की गर्दन कटी, सिर फटने से युवक की भी मौत, देखें 18 तस्वीरें-VIDEO

Google Oneindia News

पाली। राजस्थान के पाली जिले में एनएच 162 पर सांडेराव टोल नाके के पास दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर एक चलती बस में 80 फीट लम्बा व 2 फीट चौड़ा लोहे का पाइप घुस गया, जिससे बस में सवार महिला की गर्दन की कट गई। युवक का सिर फट गया और 13 अन्य यात्री घायल हो गए। युवक व महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक दीपाराम व मैना देवी पाली के गांव हिसाली के रहने वाले थे।

Recommended Video

चलती बस में घुसा 80 फीट लम्बा पाइप, महिला की गर्दन कटी, सिर फूटने से युवक की भी मौत
पाली राजस्थान में बस में पाइप घुसा- तस्वीर नम्बर 1

पाली राजस्थान में बस में पाइप घुसा- तस्वीर नम्बर 1

हादसे के तीसरे दिन गुरुवार सुबह तक मृतक महिला व युवक के परिजनों ने उनके शव नहीं लिए। दोनों के शव राजस्थान के पाली जिले के सांडेराव के राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाए गए हैं।

पाली राजस्थान में बस में पाइप घुसा- तस्वीर नम्बर 2

पाली राजस्थान में बस में पाइप घुसा- तस्वीर नम्बर 2

मृतकों के परिजन राजकीय अस्पताल सांडेराव पाली के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। मृतकों के परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं। प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिधि परिजनों से समझाइश में जुटे हैं।

पाली राजस्थान में बस में पाइप घुसा- तस्वीर नम्बर 3

पाली राजस्थान में बस में पाइप घुसा- तस्वीर नम्बर 3

पाली सांडेराव अस्पताल के बाहर धरना देकर प्रदर्शन कर रहे मृतकों के परिजनों व ग्रामीणों से समझाइश के लिए पूर्व मंत्री व बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह, मारवाड़ जक्शन विधायक खुशवीर सिंह व सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत मौके पर पहुंचे हैं।

 पाली राजस्थान में बस में पाइप घुसा- तस्वीर नम्बर 4

पाली राजस्थान में बस में पाइप घुसा- तस्वीर नम्बर 4

तीन विधायकों के अलावा पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ और पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी भी सांडेराव आकर समझाइश कर रहे हैं, मगर परिजन मुआवजे की मांग पूरी नहीं होने तक शव लेने को तैयार नहीं हो रहे हैं।

पाली राजस्थान में बस में पाइप घुसा- तस्वीर नम्बर 5

पाली राजस्थान में बस में पाइप घुसा- तस्वीर नम्बर 5

बता दें कि पाली जिले के सांडेराव कस्बे से नेशनल हाईवे (एनएच) 162 गुजर रहा है, जो जयपुर अहमदाबाद को जोड़ता है। यह पाली जिले के सबसे व्यस्तम हाईवे में से एक है।

 पाली राजस्थान में बस में पाइप घुसा- तस्वीर नम्बर 6

पाली राजस्थान में बस में पाइप घुसा- तस्वीर नम्बर 6

सांडेराव में इन दिनों करीब तीन किलोमीटर तक भूमिगत गैस पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है। नोएडा की एमजी गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा हाइड्रोलिक मशीन से खड्डे खोदकर उनमें पाइप डाले जा रहे हैं। पाइप 80 से 100 फीट तक लम्बे हैं।

पाली राजस्थान में बस में पाइप घुसा- तस्वीर नम्बर 7

पाली राजस्थान में बस में पाइप घुसा- तस्वीर नम्बर 7

मंगलवार शाम को पाली के खिवाड़ा से एक निजी बस मुम्बई के लिए रवाना हुई थी। जयपुर-अहमदाबाद एनएच 162 पर सांडेराव टोल नाके पास यह दर्दनाक हादसा हो गया। जिससे वहां चीख पुकार मच गई।

पाली राजस्थान में बस में पाइप घुसा- तस्वीर नम्बर 8

पाली राजस्थान में बस में पाइप घुसा- तस्वीर नम्बर 8

हुआ यूं कि बस तेज गति से दौड़ रही थी। उसी दौरान सड़क किनारे भूमिगत गैस पाइपलाइन डाली जा रही थी। हाइड्रोलिक मशीन के जरिए खड्डे में डाल रहे थे। तभी एक पाइप हवा में लहराता हुआ बस की खिड़की का शीशा तोड़ता हुआ अंदर घुस आया।

 पाली राजस्थान में बस में पाइप घुसा- तस्वीर नम्बर 9

पाली राजस्थान में बस में पाइप घुसा- तस्वीर नम्बर 9

हादया इतना भयंकर था कि पाइप बस के आर-पार हो गया। पाइप की चपेट में आने से बस में सवार एक महिला यात्री का सिर कटकर धड़ से अलग हो गया। एक युवक का सिर फट गया और दोनों की वहीं पर मौत हो गई।

 पाली राजस्थान में बस में पाइप घुसा- तस्वीर नम्बर 10

पाली राजस्थान में बस में पाइप घुसा- तस्वीर नम्बर 10

पाइप की चपेट में आने से बस में सवार अन्य 13 यात्री भी घायल हो गए। ​महिला या​त्री की गर्दन कटने से बस में खून ही खून हो गया और यात्रियों में कोहराम मच गया। यात्रियों ने किसी ने तरह से खुद को बाहर निकाला। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

 पाली राजस्थान में बस में पाइप घुसा- तस्वीर नम्बर 11

पाली राजस्थान में बस में पाइप घुसा- तस्वीर नम्बर 11

हवा में लहराता हुआ यह 80 फीट लम्बा पाइप बस में ड्राइवर के पीछे वाली सीट की खिड़की को तोड़कर घुसा और सबसे पीछे वाली सीट की खिड़की तोड़कर बाहर निकला। हादसे में दो यात्रियों की मौत के साथ ही बस को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

 पाली राजस्थान में बस में पाइप घुसा- तस्वीर नम्बर 12

पाली राजस्थान में बस में पाइप घुसा- तस्वीर नम्बर 12

पुलिस के अनुसार निजी ट्रेवल्स की इस बस में कुल 48 यात्री सवार थे। 33 यात्री सही सलामत हैं जबकि 2 यात्रियों की मौत हो गई। 13 घायल हैं, जिन्हें सांडेराव के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

पाली राजस्थान में बस में पाइप घुसा- तस्वीर नम्बर 13

पाली राजस्थान में बस में पाइप घुसा- तस्वीर नम्बर 13

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भंयकर था कि महिला यात्री की गर्दन कटने के बाद वह बस की खिड़की से बाहर लटकने लगी थी। यह मंजर देखने वालों की रूह कांप उठी। पुलिस ने गैस पाइपलाइन कंपनी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

 पाली राजस्थान में बस में पाइप घुसा- तस्वीर नम्बर 14

पाली राजस्थान में बस में पाइप घुसा- तस्वीर नम्बर 14

बता दें​ कि हाईवे किनारे पाइलाइन डाले जाने के दौरान कई तरह की लापरवाही बरती गई है। यह भी सामने आया कि सड़क पर एकतरफा यातायात नहीं किया गया। इसके अलावा चार दिन पहले पुलिस ने कंपनी के जेसीबी और ट्रैक्टर को हाईवे पर गलत तरीके से खड़े करने के कारण जब्त किया था।

 पाली राजस्थान में बस में पाइप घुसा- तस्वीर नम्बर 15

पाली राजस्थान में बस में पाइप घुसा- तस्वीर नम्बर 15

पाइपलाइन डालने का काम कर रही कम्पनी का तर्क है कि एक ही हाइड्रो मशीन थी, जो 80 फीट वजनी पाइप को उठा रही थी। बस की स्पीड 100 किलोमीटर प्रतिघंटा थी।

 पाली राजस्थान में बस में पाइप घुसा- तस्वीर नम्बर 16

पाली राजस्थान में बस में पाइप घुसा- तस्वीर नम्बर 16

बस के आगे ट्रक चल रहा था। दोनों के बीच सांड आ गया। सांड को बचाने के लिए ट्रक ने हवा में झूलते तार को टक्कर मार दी, जिससे बैलेंस बिगड़ गया और पाइप बस में घुस गया।

 पाली राजस्थान में बस में पाइप घुसा- तस्वीर नम्बर 17

पाली राजस्थान में बस में पाइप घुसा- तस्वीर नम्बर 17

यात्रियों का यह भी मानना है कि हादसे की वजह बस ड्राइवर की लापरवाही भी है। बस की गति काफी थी। टक्कर होने के बाद भी बस काफी दूर जाकर रुकी थी।

 पाली राजस्थान में बस में पाइप घुसा- तस्वीर नम्बर 18

पाली राजस्थान में बस में पाइप घुसा- तस्वीर नम्बर 18

ड्राइवर उसे हाथोंहाथ नहीं रोक पाया था। बस की गति अधिक होने के कारण ही पाइप पीछे वाली सीट तक पहुंच गया था। हादसे के बाद चालक व परिचालक मौके से भाग गए।

इंदौर में पुलिसकर्मी की दबंगई, एक्सीडेंट के बाद बाइक सवार से मारपीट, देखें वायरल वीडियोइंदौर में पुलिसकर्मी की दबंगई, एक्सीडेंट के बाद बाइक सवार से मारपीट, देखें वायरल वीडियो

Comments
English summary
80 feet long pipe entered into bus on NH 162 Pali Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X