जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पत्नी डॉ. रश्मि शर्मा व पति इकबाल खान एक साथ बने IAS, रोचक है इस RAS टॉपर जोड़ी की लव स्टोरी

Google Oneindia News

जयपुर, 24 नवंबर। राजस्थान में पति-पत्नी एक साथ आईएएस अधिकारी बने हैं। दोनों की सक्सेस स्टोरी के साथ-साथ प्रेम कहानी भी काफी रोचक है। इनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। पति आईएएस इकबाल खान व पत्नी आईएएस डॉ. रश्मि शर्मा हैं।

17 आरएएस अफसर आईएएस में प्रमोट

17 आरएएस अफसर आईएएस में प्रमोट

दरअसल, सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा यानी आरएएस (RAS) के 17 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में पदोन्नत किया है। इनमें पति पत्नी इकबाल खान व डॉ. रश्मि शर्मा की जोड़ी भी शामिल है। इन्हें राजस्थान कैडर दिया गया है।

 इकबाल खान नागौर से, रश्मि शर्मा झुंझुनूं से

इकबाल खान नागौर से, रश्मि शर्मा झुंझुनूं से

वन इंडिया हिंदी से बातचीत में इकबाल खान ने बताया कि वे नागौर जिले के डीडवाना के झांझोत गांव के रहने वाले हैं। जबकि पत्नी आईएएस रश्मि शर्मा झुंझुनूं जिले के खेतड़ी इलाके के गांव मेहाड़ा की रहने वाली हैं।

 डॉ. रश्मि शर्मा हैं 1994 बैच की टॉपर

डॉ. रश्मि शर्मा हैं 1994 बैच की टॉपर

इकबाल खान और डॉ. रश्मि शर्मा राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा 1994 बैच के आरएएस अधिकारी हैं। उस वक्त रश्मि शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था ​जबकि इकबाल खान को छठवीं रैंक मिली थी।

 इकबाल खान व रश्मि शर्मा ने 1996 में की शादी

इकबाल खान व रश्मि शर्मा ने 1996 में की शादी

साल 1994 में आरएएस अफसर बनने के दो साल बाद 1996 में इकबाल खान व रश्मि शर्मा ने प्रेम विवाह कर लिया। इनके दो बेटी बरखा व अनन्या है। वर्तमान में इकबाल खान जयपुर एडीएम के पद पर सेवाएं दे रहे हैं जबकि रश्मि शर्मा शिक्षा संकुल जयपुर में पोस्टेड हैं।

अजमेर से कॉलेज की पढ़ाई

अजमेर से कॉलेज की पढ़ाई

इकबाल खान का जन्म 16 फरवरी 1969 और डॉ. रश्मि शर्मा का जन्म 8 अगस्त 1970 को हुआ। दोनों ने शुरुआती शिक्षा अपने गांवों से प्राप्त की। फिर दोनों कॉलज की पढ़ाई के लिए अजमेर आ गए। इकबाल खान राजकीय कॉलेज अजमेर और रश्मि शर्मा सोफिया बालिका कॉलेज अजमेर में पढ़ती थीं।

 कैसे शुरू हुई लव स्टोरी?

कैसे शुरू हुई लव स्टोरी?

साल 1986 में अजमेर में कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही इकबाल खान और रश्मि शर्मा की एक-दूसरे से जान पहचान हुई थी। फिर दोनों ने राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से 1991 में एक साथ पीजी किया और सिविल सेवा की तैयारियों में जुट गए थे। आरएएस परीक्षा 1994 के टॉपर भी बने। इस बीच दोनों की जान पहचान प्यार में बदल गई थी।

 इन आरएएस अधिकारियों को भी मिली पदोन्नति

इन आरएएस अधिकारियों को भी मिली पदोन्नति

डॉ. रश्मि शर्मा

इकबाल खान
खजान सिंह
एमएल चौहान
लक्ष्मी नारायण मंत्री
नरेंद्र गुप्ता
प्रेमसुख विश्नोई
अनिल कुमार अग्रवाल
टीकमचंद बोहरा
हरजीलाल अटल
महावीर प्रसाद मीना
रामअवतार मीना
रामदयाल मीना
कल्पना अग्रवाल
डॉ. मनीषा अरोड़ा
सुनील शर्मा
पुष्पा सत्यानी

आईएएस इकबाल खान का सर्विस रिकॉर्ड

आईएएस इकबाल खान का सर्विस रिकॉर्ड

आरएएस के रूप में इकबाल खान ने जयपुर एडीएम, उद्योग विभाग में संयुक्त सचिव, चिकित्सा मंत्री के पीएस, जेडीए के डिप्टी कमिश्नर, अल्पसंख्यक समुदाय आयोग के सचिव, एसीईओ जिला परिषद अलवर,

एसडीएम कुशलगढ़ बांसवाड़ा, एसडीएम डूंगरपुर समेत कई पदों पर सेवाएं दे चुके हैं।

आईएएस डॉ. रश्मि शर्मा का सर्विस रिकॉर्ड

आईएएस डॉ. रश्मि शर्मा का सर्विस रिकॉर्ड

बतौर आरएएस डॉ. रश्मि शर्मा ने पर्यटन विभाग में एडिशनल डायरेक्टर, शहरी विकास राजस्थान में संयुक्त सचिव, वित्त कॉरपोरेशन में जीएम, राजस्थान हा​उसिंग बोर्ड में चीफ ईओ, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में डिप्टी कमिश्नर, यूआईटी अलवर में डिप्टी सचिव, एसडीएम उदयपुर, एसडीएम बांसवाड़ा आदि पदों पर सेवाएं दे चुकी हैं।

IAS Samit Sharma अचानक पहुंचे सरकारी स्कूल, देखें 89 हजार पाने वाली शिक्षिका का वायरल वीडियोIAS Samit Sharma अचानक पहुंचे सरकारी स्कूल, देखें 89 हजार पाने वाली शिक्षिका का वायरल वीडियो

English summary
Dr. Rashmi Sharma Wife and Iqbal Khan husband together became IAS from RAS
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X