क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Watch: दुनिया को संबोधित करते हुए गलत भाषण पढ़ने लगे UN चीफ, देखिए फिर क्या हुआ?

एंटोनियो गुटेरेस को जैसे ही पता लगा, कि वो गलत भाषण पढ़ने जा रहे हैं, उन्होंने अपने स्पीच के बाकी पन्नों को पलटकर देखने लगे।

Google Oneindia News

UN chief's Cop27 address: दुनियाभर के नेताओं के साथ अकसर ऐसा होता है, जब वो गलत भाषण पढ़ने लगते हैं और बीच भाषण में उन्हें अहसास होता है, कि वो गलत भाषण पढ़ रहे है और फिर वो शर्मिंदा होते हैं। ऐसा ही हुआ है संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ, जब जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में बेहद महत्वपूर्ण भाषण देते वक्त उन्होंने गलत भाषण पढ़ना शुरू कर दिया और फिर उन्हें महसूस हुआ, कि उनके भाषण में कुछ को गड़बड़ है।

Antonio Guterres cop 27

गलत भाषण पढ़ने लगे यूएन चीफ

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस जलवायु शिखर सम्मेलन COP27 में गलत भाषण पढ़ने लगे। इस वक्त जलवायु शिखर सम्मेलन COP27 मिस्र के शर्म अल-शेख में हो रहा है, जिसमें दुनियाभर के नेता और अधिकारी जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग के मुद्दे को उठाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। इसी दौरान एक सत्र में उद्घाटन भाषण देते हुए एंटोनियो गुटेरेस ने अपने लिखित भाषण को पढ़ने के दौरान गलती कर दी और गलत भाषण पढ़ना शुरू कर दिया। उन्होंने अपना भाषण पढ़ना शुरू करते हुए कहा कि, "दुनिया जलवायु संकट के खिलाफ रेस में हार रही है, लेकिन मैं आपकी वजह से आशान्वित हूं। आप निर्णय लेने वालों को जवाब देने में अथक काम कर रहे हैं।" लेकिन, तभी उन्हें लगने लगा, कि उनके भाषण में आगे जो बातें लिखी हुई हैं, वो आज के कार्यक्रम की नहीं हैं।

हंसते हुए मांगी माफी

एंटोनियो गुटेरेस को जैसे ही पता लगा, कि वो गलत भाषण पढ़ने जा रहे हैं, उन्होंने अपने स्पीच के बाकी पन्नों को पलटकर देखने लगे, कि आगे के पन्नों पर क्या लिखा है। कुछ सेकंड पन्नों को टटोलने के बाद उन्होंने कहा कि, "मुझे लगता है कि, मुझे गलत भाषण दे दिया गया है।" ऐसा कहने के बाद गुटेरेस हंसने लगे और कार्यक्रम में मौजूद लोग भी हंसने लगे। फिर यूएन चीफ ने मुस्कुराकर अपने भाषण को बदल दिया। एंटोनियो गुटेरेस ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सूचित करते हुए कहा कि, "एक छोटा सा भ्रम था, मैं क्षमा चाहता हूं।" उन्होंने कहा कि, 'इस कार्यक्रम के बाद मैं युवाओं के एक ग्रुप से मिलने वाला था और उनके सामने मैं ये भाषण पढ़ने वाला था।' इसके बाद यूएन प्रमुख को फिर नया स्पीच दिया गया और फिर उन्होंने कार्यक्रम में सही भाषण पढ़ा।

एलन मस्क का 'सऊदी कनेक्शन'! जांच की रडार में आ सकते हैं ट्विटर के मालिक, बाइडेन ने दिए संकेतएलन मस्क का 'सऊदी कनेक्शन'! जांच की रडार में आ सकते हैं ट्विटर के मालिक, बाइडेन ने दिए संकेत

English summary
When UN chief started reading wrong speech at COP 27 event.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X