क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CAA Protest : महेश भट्ट से रंगोली ने पूछा-आपको मिर्ची क्यों लग रही हैं, बताइए कहां जाएंगे हिंदू?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में छात्र सड़कों पर उतर गए हैं, विपक्षी पार्टियां भी इस कानून का विरोध कर रही हैं, कानून के विरोध में दिल्ली के जामिया नगर क्षेत्र में जो हिंसा हुई और पुलिस की कार्रवाई हुई, उसके विरोध में देश की कई यूनिवर्सिटी प्रदर्शन कर रही हैं, देश में कुल 22 बड़े कैंपस हैं, जहां पर विरोध प्रदर्शन जारी है, तो वहीं आज राजधानी में एक बार फिर हिंसक प्रदर्शन हुआ है, जामिया के बाद अबकी बार ये प्रदर्शन सीलमपुर इलाके में हुआ है, यहां प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की और आगजनी की है। हिंसक प्रदर्शन के बाद आसपास के मेट्रो स्टेशन, रोड को बंद कर दिया गया है. हालांकि, अब माहौल शांत है और प्रदर्शनकारी वापस चले गए हैं।

महेश भट्ट ने किया CAA का विरोध

महेश भट्ट ने किया CAA का विरोध

तो वहीं इसी बीच मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे एक प्रदर्शन में शामिल हुए, जिसकी कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें महेश भट्ट ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं और लिखा कि हम भारत के लोगों ने संप्रभु, समाजवादी, सेक्युलर और लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में भारत के गठन का संकल्प लिया है, उन्होंने अपनी पोस्ट में कांग्रेस के नेता शशि थरूर और संजय झा को टैग भी किया है।

भट्ट साहब, आपको मिर्ची क्यों लग रही हैं: रंगोली

जिस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन रंगोली ने ट्विवटर पर लिखा है कि भट्ट साहब पूरी दुनिया में करीब 50 मुस्लिम देश हैं, इस ग्रह पर करीब 80 ईसाई/कैथोलिक देश हैं, लेकिन पूरी दुनिया में सिर्फ एक ही हिंदू देश है, अगर हम अपनी सुरक्षा कर रहे हैं तो आपको मिर्ची क्यों लग रही है, आप ही बताइए कहां जाएंगे हिंदू?

यह पढ़ें: Oscars की रेस से बाहर हुई 'Gully Boy', रंगोली ने कहा- Copy कंटेंट को अवार्ड नहीं मिलतायह पढ़ें: Oscars की रेस से बाहर हुई 'Gully Boy', रंगोली ने कहा- Copy कंटेंट को अवार्ड नहीं मिलता

'सुधर जाओ टुकड़े-टुकड़े गैंग'

रंगोली की बात यहीं समाप्त नहीं हुई बल्कि उन्होंने आगे भी अपना गु्स्सा प्रकट करते हुए Twitter पर लिखा कि जब हमने मुस्लिम लीग के आग्रह पर पाकिस्तान को अलग कर दिया था तो अब हम इसे हिंदू राष्ट्र कहने के लिए शर्मिंदा क्यों हों? यह हिन्दू राष्ट्र है और हमेशा रहेगा, सुधर जाओ टुकड़े-टुकड़े गैंग।

यह पढ़ें: Jamia के छात्रों के समर्थन में उतरीं ये अभिनेत्री, बोलीं-कुल्हाड़ी लेकर इन स्टूडेंट्स को काटना क्यों नहीं शुरू कर देते?यह पढ़ें: Jamia के छात्रों के समर्थन में उतरीं ये अभिनेत्री, बोलीं-कुल्हाड़ी लेकर इन स्टूडेंट्स को काटना क्यों नहीं शुरू कर देते?

हमारे अपनों ने ही हमें पहले भी बेच खाया था: रंगोली

रंगोली ने कहा कि दोस्तों पहले भी इस देश को कई बार विदेशियों के साथ मिलकर हमारे अपनों ने ही बेच खाया था, अब भी जिनको घुसपैठियों की रोक से दर्द हो रहा है, वही हमारे दुश्मन हैं. हमें भारत माता की रक्षा करनी है, जय हिंद।

यह पढ़ें: सुशांत सिंह को CAA का विरोध करना पड़ा महंगा, 'सावधान इंडिया' शो से हुए बाहरयह पढ़ें: सुशांत सिंह को CAA का विरोध करना पड़ा महंगा, 'सावधान इंडिया' शो से हुए बाहर

English summary
Rangoli Chandel asked Mahesh Bhatt what was wrong about Hindus protecting themselves as the veteran filmmaker protested against the Citizenship Amendment Act.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X