क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार के सीएम मांझी से छुआछूत मानते हैं लोग!

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

पटना। देश का वर्तमान नेतृत्व विकास की ऊंचाईयां छूने को लालायित है, युवा जातिवाद से ऊपर उठकर सोचना चाहे हैं, लेकिन आज भी ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो छुआछूत से ऊपर नहीं उठ सके हैं। जरा सोचिये जिस भारत में मुख्यमंत्री छुआछूत का श‍िकार हो गया है, वहां छोटे-मोटे काम करने वालों के साथ कैसा व्यवहार होता होगा।

Manjhi reveals discrimination with him at a temple in Bihar

हम बात कर रहे हैं बिहार की जहां के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी छुआछूत के शिकार हुए हैं। इस बात का खुलासा स्वयं मांझी ने किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें छुआछूत का एहसास तब हुआ, जब मधुबनी के एक मंदिर में पूजा के बाद स्थानीय लोगों ने मंदिर परिसर और मूर्ति को धुल दिया। यही नहीं उस घर की भी अच्छी तरह धुलाई की गई, जहां मुख्यमंत्री ठहरे थे।

इस घटना का खुलसासा सीएम ने पटना में एक कार्यक्रम के दौरान किया। उन्होंने बताया कि हाल के उपचुनाव के दौरान ऐसा हुआ था।

भारत में लोगों को कब-कब गुजरना पड़ता है ऐसी चीजों से-

  • जब आप मकान किराये पर लेने जाते हैं, तो सबसे पहला सवा होता है- किस जाति के हो?
  • जब कोई मेड किसी घर में काम मांगने जाती है, तब उससे सवाल होता है- किस जाति की हो?
  • जब कोई झाडूपोछा, बर्तन का काम मांगने जाती या जाता है, तब उससे सवाल होता है- किस जाति के हो?
  • जब कोई शादी का प्रस्ताव रखता है तब उससे पूछा जाता है- किस जाति के हो?
  • तमाम गांवों में बच्चों के स्कूल में एडमीशन के वक्त भी पूछा जाता है- किस जाति के हो?
  • अगर किसी के हाथ में झाड़ू है और वह बस में चढ़ जाता है, तो लोग कोश‍िश करते हैं कि कहीं उससे छू न जायें।
  • घर का नौकर अगर छोटी जाति का है, तो वह घर में किसी के लिये भी भोजन नहीं परोस सकता है।

और भी तमाम जगह लोगों को छुआछूत का श‍िकार होना पड़ता है।

English summary
Bihar Chief Minister Jitan Ram Manjhi on Sunday stunned a gathering when he said that deities were washed after he visited a temple in North Bihar recently.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X