महबूबा सरकार पर बरसे सुब्रमण्यम स्वामी, कहा- बर्खास्त कर लगाया जाए राष्ट्रपति शासन
नई दिल्ली। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर की सरकार को बर्खास्त करने की वकालत की। उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन पूरी तरह फेल है, वहां की सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए।

पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी को लेकर अनिल अंबानी ने किया एक बड़ा खुलासा
एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में शामिल हुए स्वामी ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में भड़की हिंसा को काबू करने में वहां की सरकार नाकाम रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर घाटी में प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सेना को उतारना जरूरी था।
पढ़ें: सपा की अंदरूनी कलह में और ताकतवर हुए शिवपाल, मुराद पूरी
'गठबंधन एक प्रयोग था'
वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा, 'हमने प्रयोग के तौर पर गठबंधन किया था कि देखें किस तरह की संभावनाएं पैदा होती हैं। लेकिन गठबंधन अपना काम सही से नहीं कर पाया। फेल हो गया। यह मुझे ही नहीं बहुतों को लगता है।' उन्होंने कहा कि राज्य के मौजूदा हालात के लिए सरकार को सिर्फ इस्तीफा ही नहीं देना चाहिए, इसे बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए।