क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुबई से इमरजेंसी लाइटों में छिपा कर लाए 15 करोड़ का सोना, कस्टम ने 14 को किया गिरफ्तार

Google Oneindia News

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से ज्यादातर देशों ने अपनी सीमाएं सील कर रखी हैं। इस दौरान सिर्फ मुश्किल में फंसे लोगों को ही आने-जाने की इजाजत दी जा रही है। इस मुश्किल वक्त में भी तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। अब तस्करी का बड़ा मामला जयपुर एयरपोर्ट से सामने आया है, जहां पर 14 लोगों से 32 किलो के करीब सोना पकड़ा गया है। जिसकी कीमत 15.69 करोड़ के पार बताई जा रही है। इसे तस्करी का सबसे बड़ा मामला माना जा रहा है।

2 फ्लाइट में 14 लोगों से मिला सोना

2 फ्लाइट में 14 लोगों से मिला सोना

दरअसल कोरोना वायरस की वजह से सिर्फ विशेष अनुमति प्राप्त विमानों को ही आने की इजाजत मिल रही है। इस बीच 6 फ्लाइट विदेशों से जयपुर एयरपोर्ट पहुंची। जिसमें स्पाइस जेट की दो फ्लाइटों से कस्टम विभाग ने 14 सोने के तस्करों को दबोचा। सबसे पहले अधिकारियों ने एक फ्लाइट के तीन लोगों की तलाशी ली, जिनके पास से 9.30 किलोग्राम सोना मिला। इसके बाद दूसरी फ्लाइट की जांच में 11 तस्कर पकड़ गए। जिनसे 22.65 किलो सोना बरामद हुआ। सारा सोना छोटे-छोटे बिस्किट के रूप में था। जिसमें से एक का वजन करीब 900 ग्राम है।

बैटरी में छिपाया सोना

बैटरी में छिपाया सोना

कस्टम अधिकारियों के मुताबिक सोने को तस्करों ने इमरजेंसी लाइट की बैटरी में छिपाया था। तस्करों ने लाइट के अंदर के सारे उपकरण निकाल दिए, फिर उसको सोने के बिस्किट रखने के हिसाब से मॉडिफाई किया। इमरजेंसी लाइट की एक बैटरी में 12 से 15 बिस्किट भरे थे। यही गलती तस्करों पर भारी पड़ गई। जैसे ही एयरपोर्ट अधिकारियों ने स्क्रीनिंग के दौरान लाइटों की जांच की, वैसे ही 15 करोड़ से ज्यादा का सोना बरामद हो गया। इस पूरी कार्रवाई में कस्टम विभाग को 12 घंटे का वक्त लगा। सीमा शुल्क कानून के तहत 14 लोगों को हिरासत में लेकर सारे सामान को जब्त कर लिया गया है।

सरगना की तलाश

सरगना की तलाश

वैसे तो जयपुर एयरपोर्ट पर हमेशा ही तस्कर पकड़े जाते हैं, लेकिन इसे सबसे बड़ी तस्करी माना जा रहा है। कस्टम अधिकारियों को शक है कि ये लोग इस सोने को जयपुर में बेचने की फिराक में थे। ऐसे में इनके साथ कुछ सर्राफ व्यापारियों की भी मिलीभगत हो सकती है। मामले की जांच सेंट्रल बोर्ड ऑफ इन डायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम्स (सीबीआईसी) को दी गई है। CBIC इन तस्करों के सरगान का पता लगाने में जुटी है।

भारत-चीन झड़पः LAC पर आसमान में जमकर गरजे भारतीय वायु सेना के सुखोई-जगुआर विमानभारत-चीन झड़पः LAC पर आसमान में जमकर गरजे भारतीय वायु सेना के सुखोई-जगुआर विमान

Comments
English summary
Customs recovered 32 kg gold from smugglers at Jaipur airport
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X