क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आंध्र प्रदेश: वेंकटचलम पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कार्यक्रम को किया संबोधित

Google Oneindia News

हैदराबाद, 14 नवंबर। भारत के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज (रविवार) आंध्र प्रदेश के वेंकटचलम पहुंचे, यहां वह स्वर्ण भारत ट्रस्ट की 20वीं वर्षगांठ समारोह में शामिला हुए और कार्यक्रम को संबोधित भी किया। इसके अलावा आज अमित शाह 29वें दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे और इसकी अध्यक्षता भी करेंगे। स्वर्ण भारत ट्रस्ट समारोह को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, 'कई उतार चढ़ाव से पार्टी को आगे बढ़ाना पड़ता है। अनुशासन के साथ वेंकैया जी ने पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया। इस यात्रा में वेंकैया जी को जो भूमिका मिली उन्होंने अनुशासन के साथ किया'।

Amit Shah

उन्होंने आगे कहा, किसानों के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं, यह वेंकैया नायडू जी के चेहरे पर साफ देखा जा सकता हैं। किसानों के प्रति जो छटपटाहट है, वह वेंकैया नायडू जी के चेहरे पर दिखती हैं। ज्यादातर दल जो सत्ता में होते हैं उनकी सिफारिश से पद्म पुरस्कार मिलते हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से जिन्होंने जमीन पर कार्य किया उन्हें आगे रखा। कर्नाटक की एक महिला जिसने कार्य किया वह अपना परिचय पत्र देती हैं और आज वो पद्म पुरस्कार से सम्मानित हैं। एक मुस्लिम सज्जन हैं, जिन्होंने लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार किया उन्हें भी पद्म श्री दिया गया।

बता दें कि 29वें दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में बैठक में अमित शाह के अलावा आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, केरल,पुड्डुचेरी, लक्षद्वीप, अंडमान एवं निकोबार द्वीप के समूह भी हिस्सा लेंगे। बैठक की मेजबानी जगनमोहन रेड्डी करेंगे, वह इस बैठक के उपाध्यक्ष भी होंगे। बता दें कि अमित शाह शनिवार को ही तिरुपति पहुंचे थे, जहां मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने उनका स्वागत किया था। रिपोर्ट के अनुसार राजनीतिक कारणों की वजह से तेलंगाना के मुख्मयंत्री केसीआर इस बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे, उन्होंने इस बैठक से दूरी बनाने का फैसला लिया है।

बैठक में अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ 2-2 मंत्री भी शामिल होंगे। इसके अलावा राज्य और केंद्र सरकार के मुख्य सचिव व वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। बैठक में सीमा, सुरक्षा और मूलभूत ढांचे से जुड़े मसलों पर चर्चा होगी। साथ ही सड़क, परिवहन, बिजली, पानी और उद्योग से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा होगी। गौरतलब है कि शनिवार को अमित शाह ने तिरुमला पर्वत पर स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। आज सुबह ही अमित शाह नेल्लू जिले के वेंकटाचलम पहुंचेंगे, यहां उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में अमित शाह हिस्सा लेंगे।

इसे भी पढ़ें- Delhi -NCR Air Quality:दिल्ली-NCR की हवा आज भी 'बेहद खराब' , 7 दिन तक राजधानी में स्‍कूल- दफ्तर बंदइसे भी पढ़ें- Delhi -NCR Air Quality:दिल्ली-NCR की हवा आज भी 'बेहद खराब' , 7 दिन तक राजधानी में स्‍कूल- दफ्तर बंद

नेल्लूर शहर के वेंकटाचलम में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद अमित शाह तिरुपति लौटेंगे। यहां होटल ताज में आयोजित दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद की 29वीं बैठक की अमित शाह अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम के बाद आज ही रात को अमित शाह दिल्ली लौट जाएंगे।

English summary
Amit Shah to chair a key meeting of 29th Southern Zonal Council in Tirupati.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X