क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिन में 30 कप चाय पी लेते थे 'गब्बर सिंह', अमजद खान शूटिंग सेट पर ले जाते थे अपनी भैंस

Amjad Khan Birth Anniversary: अपने जमाने की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' में 'गब्बर सिंह' के किरदार ने एक अलग ही जादू चला दिया था। आज भी अमजद खान को इस किरदार के लिए पहचाना जाता है।

Google Oneindia News

Amjad Khan Birth Anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टरों में से एक अमजद खान की जानदार एक्टिंग के आज भी लोग दीवाने हैं। दिवंगत एक्टर अमजाद खान ने अपने छोटे से करियर में लोगों का दिल बड़ी ही आसानी से जीत लिया था। आज यानी 12 नवंबर को अमजद खान का 82वां जन्मदिवस है। आम लोगों से लेकर इंडस्ट्री से जुड़े सभी लोग उन्हें और उनकी शानदार एक्टिंग को बहुत याद करते हैं। अपने जमाने की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' में उनके 'गब्बर सिंह' के किरदार ने एक अलग ही जादू चला दिया था। आज भी उन्हें इस किरदार के लिए पहचाना जाता है। उनके जन्मदिवस के मौके पर आइए जानते हैं कुछ खास आदतों के बारे में जो उन्हें एक सच्चे इंसान के रूप में दर्शाती थीं।

अमजद खान को थी चाय की लत

अमजद खान को थी चाय की लत

हिंदी सिनेमा के गब्बर सिंह यानी अमजद खान का फिल्मी करियर बहुत छोटा था। उन्होंने करीब बीस साल के इस फिल्मी करियर में 130 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। अमजद खान ने उस समय के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्मों में काम किया। हालांकि अमजद खान को सबसे ज्यादा लोकप्रियता नेगेटिव किरदारों से ही मिली। साल 1975 में आई फिल्म 'शोले' से जुड़े ऐसे कई किस्से हैं, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। आपको बता दें कि अमजद खान ने फिल्म 'शोले' की शूटिंग के समय सेट पर अपने भैंस को साथ ले जाते थे।

दिन में 30 कप चाय पीते थे

दिन में 30 कप चाय पीते थे

जानकारी के अनुसार अमजद खान चाय के बहुत शौकीन थे। यह कहा जा सकता है कि उनको चाय की लत थी। वह दिन में करीब 30 कप चाय पी जाते थे। चाय न मिलने पर वह बहुत अधिक परेशान और थके हुए नजर आते थे। बिना चाय पिए उनके लिए काम करना मुश्किल हो जाता था। वह काम के बीच में ब्रेक लेकर चाय पीते रहते थे।

सेट के बाहर बांध दी भैंसे

सेट के बाहर बांध दी भैंसे

एक बार अमजद खान पृथ्वी थिएटर में एक नाटक का रिहर्सल कर रहे थे। उस दौरान उन्हें काफी देर तक चाय नहीं मिली। ऐसे में वह बहुत अधिक परेशान हो गए। जब उन्होंने चाय नहीं होने की वजह पूछी तो उन्हें बताया गया कि दूध खत्म हो गया है। अगले दिन अमजद खान ने दो भैंसों को लाकर पृथ्वी थिएटर के बाहर बांध दिया। उन्होंने सभी को हिदायत भी दी कि चाय किसी भी हाल में बननी चाहिए। अब दूध खत्म नहीं होगा। ऐसा ही वह शोले के सेट पर भी करते थे। फिल्म के सेट पर दो भैंस मौजूद रहती थीं।

गब्बर सिंह के किरदार ने चलाया जादू

गब्बर सिंह के किरदार ने चलाया जादू

आपको बता दें कि अमजद खान अपने 'डाकू गब्बर सिंह' के किरदार से काफी मशहूर हुए थे और लोग उन्हें इसी नाम से जानने लगे थे। उनकी दमदार आवाज ने लोगों के दिल पर एक अलग छाप छोड़ी थी। आज भी लोगों के कानों में उनकी बूलंद आवाज गूंजती है। हालांकि इस रोल के लिए अमजद खान फिल्म मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। मेकर्स को गब्बर के किरदार के लिए उनकी आवाज दमदार नहीं लगी थी।

इसे भी पढ़ेंः इस बड़े डर के चलते संजीव कुमार ने कभी नहीं की शादी, 47 की उम्र में ही हो गई मौतइसे भी पढ़ेंः इस बड़े डर के चलते संजीव कुमार ने कभी नहीं की शादी, 47 की उम्र में ही हो गई मौत

हार्ट अटैक से हुई थी मौत

हार्ट अटैक से हुई थी मौत

जावेद अख्तर और सलीम खान ने 'शोले' की कहानी को एकसाथ लिखा था। गब्बर के लिए अमजद खान की आवाज उन्हें ज्यादा आकर्षित नहीं कर पाई थी। वह अमजद की जगह डैनी डेंजोंगप्पा को लेना चाहते थे, लेकिन किसी कारण से डैनी फिल्म 'शोले' में काम नहीं कर पाए और तब ये रोल अमजद खान को मिल गया। 27 जुलाई, 1992 को अचानक ही अमजद खान को हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई।

English summary
Amjad Khan Birth Anniversary gabbar singh drink 30 cups tea in a day take his buffalo to shooting set
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X