क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाइल्‍स के इलाज में सहायक है जोंक

By Belal Jafri
Google Oneindia News

leech
जोंक जिसका नाम सुनकर कर आपको याद आता होगा वो कीड़ा जो खून चूसता है। मगर क्या आपको मालूम है यही जोंक कई असाध्य रोगों के इलाज में राम बाण है। काशी हिन्दू विस्वविद्यालय के आयुर्वेद विभाग ने हाल ही में एक शोध में पाया है कि जोंक पाइल्‍स और हाथी पांव जैसे रोगों के इलाज में कारगर साबित हो सकती है। यही नहीं जोंक कील मुहासों से भी आराम दिलाते है।

गौरतलब है की प्रकृति ने हमें ऐसे कई नायब तोहफे दिए है जिन्हें हम अपना दुश्मन समझते हैं। ऐसा ही प्रकृति का एक तोहफा है लीच यानि जोंक जिसे देख मानों बस यही लगता है की अगर ये शरीर पर चिपक जाये तो बिना खून चूसे अलग नहीं हो सकती लेकिन आपको शायद ये नहीं मालूम की ये कई असाध्य रोगों के इलाज में भी कम आती है।

बीएचयू के आयुर्वेद विभाग में प्राचीन लीच पद्धति से फैलेरिया,पाइल्स,जैसे रोगों का इलाज किया जाता है। इंसान के अन्दर जो गन्दा खून संचरण होता है उसे जलोका विधि से बाहर निकाला जाता है।

डा .सुभाष चन्द्र (आयुर्वेद विभाग, बीएचयू) ने एक फोटो दिखाकर जानकारी देते हुए बताया की मरीज के शरीर पर चिपके जोंक और चेहरे पर चिपके जोंक को देख आप ये न सोचे की ये खून चूसने वाला कीड़ा है दरअसल ये कीड़ा खून तो चूस ही रहा है लेकिन ये उस खून को चूस रहा है जो गन्दा है और रोगों का सबसे बड़ा कारण है अलग अलग रोगों के हिसाब है लीच थिरेपी किया जाता है। औसतन 30 से 45 मिनट तक रोग ग्रस्त जगहों पर लीच को लगाया जाता है।

यही नहीं जोंक को इलाज से पहले हरिन्द्रा के चूर्ण में डुबोया जाता है तब उसका इस्तेमाल रोग पर किया जाता है ताकि गन्दा खून चूसने के साथ औषधि शरीर में जा सके। जलोका विधि का इस्तेमाल मुहासों, असाध्य घावों आदि के ठीक होने के लिए भी किया जाता है। इस विधि से कई लोगों को लाभ हुआ है जो बरसों से अंग्रेजी दवाइया खाकर परेशान थे।

बहुत सी आयुर्वेद पद्धति ऐसी है जो मेडिकल साइंस को भी मात देती है। जलोका पद्धति का इस्तेमाल प्लास्टिक सर्जरी में भी किया जाता जिसका कारगर उपयोग विदेशों में देखा जा सकता है। तो हुआ न ये खून चूसने वाला कीड़ा प्रकृति का नायब तोहफा।

English summary
In a research held in Banaras HIndu University, researcher came up with such a finding that leech can help medical science in reducing many deadly disease.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X