क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गणेश चतुर्थी 2016: गणेश के बारह नाम विशेष फलदायक

By पं. अनुज के शुक्ल
Google Oneindia News

विद्या अध्ययन करते समय , विवाह के समय, भवन में प्रवेश करते समय, यात्रा करते समय, रोजगार के शुभारम्भ में, किसी भी शुभ कार्य करते समय गणेश के बारह नाम लेने से कार्यो में किसी भी प्रकार की अड़चने नहीं आयेंगी।

Must Read: गणेश की स्थापना करते समय रखें इन बातों का खास ध्यान?Must Read: गणेश की स्थापना करते समय रखें इन बातों का खास ध्यान?

  • सुमुख
  • एकदन्त
  • कपिल
  • गजकर्ण
  • लम्बोदर
  • विकट
  • विनायक
  • धूम्रकेतु
  • गणाध्यक्ष
  • भालचन्द्र
  • गजानन
  • विघ्रनाशन

 क्यों मनाई जाती है गणेश चतुर्थी ? क्यों मनाई जाती है गणेश चतुर्थी ?

सामान्य दृष्टि से इन नामों का अर्थ- सुन्दर मुख वाले, एक दॉत वाले, कपिल वर्ण के, हाथी के कान वाले, लम्बे पेट वाले, विपत्ति का नाश करने वाले, न्याय करने वाले, धुये के रंग वाली पताका वाले, गुणों के अध्यक्ष, मस्तक में चन्द्रमा धारण करने वाले और हाथी के समान मुख वाले।
गणेश चतुर्थी पर मन्त्रो के द्वारा पूरी होगी कामनायें ?

 चारों ओर गणपति बप्पा मोरया.. की धूम, देखें तस्वीरें.. चारों ओर गणपति बप्पा मोरया.. की धूम, देखें तस्वीरें..

  • ऋण से मुक्ति के लिए- '' ऊॅ गणेश ऋणं छिन्धि वरणयं हुं नमः फट'' इस मन्त्र की एक माला का जाप करें।
  • संकट नाश के लिए- '' ऊॅ नमो हेरम्ब मदमोहित मम संकटान निवारय स्वाहा'' इस मन्त्र की 1 माला का जाप करें।
  • वशीकरण के लिए- ऊॅ श्रीं गं सौम्याय गणपते वरवरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा'' निम्न मन्त्र की 5 माला का जाप करें।
  • किसी तान्त्रिक क्रिया को नष्ट करने के लिए-''ऊॅ वक्रतुंडाय हुम'' इस मन्त्र का जाप करते वक्त मुॅह में पान, सुपारी, लौंग, इलायची, गुड़ आदि होना चाहिए। इसकी साधना में पवित्रता का विशेष ध्यान रखना होगा।
  • आलस्य, निराशा, कलह व विपत्ति नाश के लिए- ''गं क्षिप्रप्रसादनाय नमःः'' मन्त्र की कम से 2 माला का जाप करें।
  • धन व आत्मबल प्राप्ति के लिए- ''ऊॅ गं नमः'' निम्न मन्त्र की एक माला का जाप करें।
  • आर्थिक समृद्धि व रोजगार प्राप्ति के लिए- निम्न मन्त्र- '' ऊॅ श्रीं गं सौभ्याय गणपते वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा'' की एक माला का जाप करें।
  • विवाह में आने वाली बाधाओं के लिए- निम्न मन्त्र- ''ऊॅ वक्रतुण्डैक दंष्टाय क्लीं ह्रीं श्रीं गं गणपते वर वरद सर्वजनं में स्वाहा'' की कम से कम 1 माला का जाप करने से विवाह में आने वाली बाधायें दूर होगी और सुन्दर जीवन साथी प्राप्त होगा।
  • गं गणपते नमः मन्त्र का जाप करने से लगभग सभी प्रकार की मनोकामनायें पूर्ण होगी।
  • उपरोक्त मन्त्रों को यदि विश्वास और विधि के साथ गणेश चतुर्थी पर किया जायेगा तो सफलता मिलने की शतप्रतिशत आसार है।
  • गणेश चतुर्थी 2016: पूजा और मुहूर्त का समय
English summary
05 September 2016 is Ganesh Chaturthi. Ganesh Chaturthi is the Hindu festival celebrated in honour of the elephant-headed god, Ganesha.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X