राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

झुंझुनूं में सेठ मोतीलाल कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्‍यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्‍या, एसएफआई कार्यकर्ता कर रहे प

Google Oneindia News

झुंझुनूं, 10 सितम्‍बर। राजस्‍थान के झुंझुनूं जिला मुख्‍यालय स्थित सेठ मोतीलाल कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्‍यक्ष एसएफआई के राकेश झाझड़िया की हत्‍या कर दी गई है। पीट पीटकर उनकी जान ली गई है। परिजन व छात्र संगठन संगठन एसएफआई के कार्यकर्ता आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। शव काटली नदी क्षेत्र में शुक्रवार रात को पड़ा मिला है। वारदात को अंजाम देने वालों का पता नहीं चल पाया है। आरोपी अभी पकड़े नहीं जा सके हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव नहीं लेने की मांग की जा रही है।

rakesh Jhajharia

बता दें कि राकेश झाझड़िया झुंझुनूं के पास के गांव भड़ौंदा खुर्द का रहने वाला था। पूर्व में राकेश ने सेठ मोतीलाल कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में जीत दर्ज की थी। शुक्रवार रात अपने साथी संजीव कुमार के साथ भडौंदा काटली नदी में स्थित काटली रिसोर्ट से अपने गांव जा रहा था। सड़क पर एक कैंपर गाड़ी खड़ी थी। कैम्पर ने राकेश की कार को टक्कर मार दी। जैसे वह पीछे की ओर गाड़ी ले जाने लगा तो पीछे भी एक कैम्पर थी। उसने टक्कर मार दी।

लक्ष्‍मी मेघवाल : दलित समुदाय से बाड़मेर की पहली सब इंस्‍पेक्‍टर, पासिंग आउट परेड के बाद पहली बार आई घरलक्ष्‍मी मेघवाल : दलित समुदाय से बाड़मेर की पहली सब इंस्‍पेक्‍टर, पासिंग आउट परेड के बाद पहली बार आई घर

इसके बाद राकेश झाझड़िया की कार को रोककर उसको कार से नीचे उतार लिया। राकेश और उसके साथी संजीव झाझड़िया के साथ मारपीट की। राकेश को सरियों और लाठियों से पीटा गया। उसको मरा हुआ समझकर छोड़ गए। साथी संजीव ने परिजनों को सूचना दी। गांव से राकेश पिता और कुछ लोग गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे। इसके बाद राकेश झाझडिय़ा को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में लाया गया। यहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। राकेश ने बीते हुए छात्रसंघ चुनाव में पूरी तरह से हिस्सा लिया था।

आरआर मोरारका कॉलेज में एसएफआई के प्रत्याशी ने जीत हासिल की है। छात्रसंघ चुनावों से लगातार उन्हें धमकियां दी जा रही थी। छात्रसंघ चुनावों के दौरान भी मारपीट की कोशिश की गई थी। कोतवाली पुलिस थाने के हिस्ट्रीशीटर देशबंधु, दिनेश मालसरिया, गब्बर, राजू फौजी नरसिंहपुरा, मोरारका कॉलेज में अध्यक्ष पद का प्रत्याशी सचिन सोहू, विश्वबंधु, मंजीत झाझडिय़ा, प्रदीप मंगावा, रवि बलौदा आदि का नाम राकेश हत्‍याकांड में सामने आ रहा है।

English summary
Rakesh Jhajharia, former student union president of Seth Motilal College in Jhunjhunu No More with us
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X