क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अपने पिता ओसामा की मौत का बदला लेगा हमजा बिन लादेन

एफबीआई के पूर्व एजेंट का दावा अपने पिता ओसामा बिन लादेन की मौत का बदला अमेरिका से बदला लेने को तैयार है हमजा बिन लादेन। लादेन का बेटा हमजा फिलहाल 28 वर्ष का है और अब अल कायदा का हिस्‍सा है।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अल कायदा के पूर्व सरगना ओसामा बिन लादेन की मौत का बदला बेटा हमजा लेने के लिए बेकरार है। अमेरिकी इंटेलीजेंस एजेंसी एफबीआई के एक पूर्व एजेंट ने यह दावा किया है। एफबीआई का यह पूर्व एजेंट उन चिट्ठियों से वाकिफ है जो लादेन की मौत के दौरान पाकिस्‍तान के एबटाबाद कंपाउंड में मिली थी।

अपने पिता ओसामा की मौत का बदला लेगा हमजा बिन लादेन

28 वर्ष का है हमजा

हमजा अब 28 वर्ष का हो चुका है और इन चिट्ठियों को उसने ही छह वर्ष पहले लिखा था। एफबीआई के पूर्व एजेंट अली सूफान ने अमेरिकी न्यूज चैनल सीबीएस न्‍यूज को बताया है कि इन चिट्ठियों से पता लगता है कि हमजा अब युवा हो चुका है और वह अपने पिता को बहुत प्‍यार करता था। साथ ही अब वह अपनी पिता की ही सोच को आगे बढ़ाने वाला है। यह चिट्ठियां अमेरिकी नेवी को मई 2011 में एबटाबाद में लादेन को मारने के लिए चलाए गए ऑपरेशन में ही मिली थी। इन चिट्ठियों को हाल ही में लोगों के सामने सीबीएस के कार्यक्रम 60 मिनट्स के जरिए लाया गया है। सुफान ने इन चिट्ठियों के बारे में बताया कि हमजा को लादेन से जुड़ी हर बात याद है। हमजा ने लिखा है, 'हम अल्‍लाह के लिए जेहाद के रास्‍ते पर चलेंगे।' सुफान की मानें तो हमजा जब एक किशोर बच्‍चा था उसी समय उसे संगठन का संभावित नेता चुना गया था।

पहली बार 2015 में दी अमेरिका को धमकी

पिछले वर्ष जुलाई में भी हमजा ने अमेरिका को उसके पिता की मौत का बदला लेने की धमकी दी थी। उस समय हमजा का वीडियो आया था जिसका टाइटल था 'वी ऑल आर ओसामा' और यह 21 मिनट का वीडियो था। इस वीडियो को ऑन लाइन जारी किया गया था। हमजा ने वादा किया था कि अल कायदा अमेरिका और उसके सहयोगियों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा। हमजा ने कहा था, 'जो कुछ भी तुमने फिलीस्‍तीन, अफगानिस्‍तान, सीरिया, इराक, यमन, सोमालिया और बाकी के मुस्लिम देशों में किया है, उसके जवाब में हम तुम्‍हें तुम्‍हारे ही देश और विदेश में निशाना बनाते रहेंगे।' हमजा बिन लादेन, ओसामा का सबसे छोटा बेटा जो अमेरिका पर वर्ष 2001 में हुए हमले के समय सिर्फ 10 साल का था, उसने पहली बार वर्ष 2015 में अमेरिका को दहलाने की धमकी दी थी।

English summary
Hamza Bin Laden is hell-bent on avenging the death of his father, Osama Bin Laden. The revelation was made by a former FBI agent.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X