क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#Korean Summit: किम जोंग ने साउथ कोरियन राष्‍ट्रपति मून जे से मांगी माफी और कहा, 'आपकी नींद नहीं खराब करूंगा'

शुक्रवार को नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने साउथ कोरिया पहुंचकर और वहां के राष्‍ट्रपति मून जे इन से मुलाकात करके एक नया इतिहास रचा है। 27 अप्रैल की तारीख न सिर्फ कोरिया के बल्कि दुनिया के इतिहास में दर्ज हो गई है।

Google Oneindia News

पानमुनजोम। शुक्रवार को नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने साउथ कोरिया पहुंचकर और वहां के राष्‍ट्रपति मून जे इन से मुलाकात करके एक नया इतिहास रचा है। 27 अप्रैल की तारीख न सिर्फ कोरिया के बल्कि दुनिया के इतिहास में दर्ज हो गई है। किम के साउथ कोरिया जाने और राष्‍ट्रपति मून जे मुलाकात‍ करने की घटना को 21वीं सदी की अब तक की सबसे बड़ी घटना करार दिया जा रहा है। दोनों देशों के बीच स्थित पानमुनजोम में बॉर्डर पर मून जे इन इन उनका स्‍वागत किया और फिर दोनों नेता पीस हाउस की ओर रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि किम जोंग के साथ उनकी बहन और कई जनरल भी साउथ कोरिया पहुंचे हैं।

Recommended Video

Kim Jong ने Moon Jae-in से माफी मांगते हुए बोला 'अब,नहीं करुंगा नींद खराब'| वनइंडिया हिंदी
'सीमेंट के बॉर्डर को पार करना बहुत आसान'

'सीमेंट के बॉर्डर को पार करना बहुत आसान'

साल 1953 में जब से कोरियन वॉर खत्‍म हुआ उसके बाद साउथ कोरिया पहुंचने वाले किम जोंग नॉर्थ कोरिया के पहले नेता हैं। साउथ कोरिया पहुंचने पर किम काफी इमोशनल भी थे। न्‍यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक किम ने मून से कहा, 'सीमेंट के इस हिस्‍से को पार करना काफी आसान था तो दोनों देशों के बीच बॉर्डर तय करता है।' दोनों देशों के बीच किसी तरह को कोई शांति समझौता नहीं ह‍ुआ है इसलिए तकनीकी तौर पर दोनों देश युद्ध की स्थिति में हैं। जिस जगह पर किम और मून की मुलाकात हुई है उसी जगह पर दोनों देशों के बीच शांति के माहौल के लिए एक तरह का युद्धविराम समझौता किया गया था।

आखिर इतना टाइम क्‍यों लगा साउथ कोरिया पहुंचने में

आखिर इतना टाइम क्‍यों लगा साउथ कोरिया पहुंचने में

किम को इस बात पर भी हैरानी थी कि आखिर किसी नॉर्थ कोरियन नेता को साउथ कोरिया तक आने में इतना टाइम कैसे लग गया। साल 2000 और फिर साल 2007 में दोनों देशों के नेताओं के बीच मुलाकात हुई थी। उस समय किम के पिता किम जोंग इल नॉर्थ कोरिया पर राज कर रहे थे और साउथ कोरिया के राष्‍ट्रपति मुलाकात के लिए नॉर्थ की तरफ आए थे। किम ने मून से यह भी कहा कि कोरियाई देशों के इतिहास में आज एक नए अध्‍याय की शुरुआत हो रही है।

अब नहीं टूटेगी मून जे की नींद

अब नहीं टूटेगी मून जे की नींद

ब्रिटिश अखबार गार्डियन की मानें तो किम ने साउथ कोरिया के राष्‍ट्रपति मून से माफी मांगी है। उन्‍होंने मून से इसलिए माफी मांगी है क्‍योंकि नॉर्थ कोरिया की ओर से होने वाने परमाणु परीक्षणों वजह से मून की नींद में बाधा डालने के लिए माफी मांगी है। किम ने मून ने कहा, 'आगे से मैं कभी आपकी नींद खराब नहीं करूंगा।' नॉर्थ कोरिया की ओर से आए दिन होने वाले परमाणु परीक्षणों की वजह से साउथ कोरिया के सिक्‍योरिटी काउंसिल और अधिकारियों को तड़के रणनीति तैयार करने के लिए इकट्ठा होना पड़ता था।

किम को करार दिया बहुत अच्‍छा

किम को करार दिया बहुत अच्‍छा

किम जोंग उन एक पिछले हफ्ते ही ऐलान किया है कि उनका देश अब कोई भी परमाणु परीक्षण नहीं करेगा। साउथ कोरियन मीडिया के मुताबिक उनके राष्‍ट्रपति मून जे इन ने किम को 'बहुत अच्‍छा' बताया है और कहा है कि 'दोनों की मुलाकात दुनिया को एक तोहफा' है। मून ने किम के साथ हुई बातचीत को भी काफी अच्‍छा करार दिया।

ये भी पढ़ें-साउथ कोरिया पहुंचे नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग ने कहा, 'मैं लिख रहा हूं इतिहास'ये भी पढ़ें-साउथ कोरिया पहुंचे नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग ने कहा, 'मैं लिख रहा हूं इतिहास'

English summary
North Korean leader Kim Jon Un creates history meets South Korean President Moon Jai In.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X