क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन ने सीमा पर एयर डिफेंस को किया मजबूत, J-10 और J-11 एयरक्राफ्ट को किया तैनात

Google Oneindia News

बीजिंग। डोकलाम विवाद के बाद पड़ोसी मुल्क चीन की तरफ से सीमा पर कई बार भड़काऊ गतिविधियां देखी गई है। इस बार चीन अपने वेस्टर्न थियेटर कमांड के एयर डिफेंस को मजबूत बनाने में जुटा है। भारत के किसी भी खतरे को चीन हल्के में नहीं लेना चाह रहा है, इसी वजह से सीमा पर जे-10 और जे-11 जैसे फाइटर प्लेन को तैनात कर दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसरा, भारत की फ्रांस के साथ हुई राफेल फाइटर प्लेन की डील को देखते हुए भी चीन यह तैयारी कर रहा है।

एयरक्राफ्ट तैनात कर चीन ने सीमा पर एयर डिफेंस को किया मजबूत

ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, चीन की सेना ने जो नए तस्वीरें जारी की है, उसमें कम वजन के मल्टी-रोल फाइटर एयरक्राफ्ट जे-10, एक सिंगल सीट, ट्विन-इंजिन जे-11 फायटर प्लेन को वेस्टर्न थियेटर कमांड पर तैनात किया है। चीन ने हाल ही मे अपने सेना मे जे-20 को भी शामिल किया था।

वेस्टर्न कमांड मुख्य रूप से भारत के साथ सीमा पर पहाड़ों से घिरा हुआ है, जो युद्ध के दौरान बड़ी भूमिका निभाता है। भारत और चीन की 3,488 किमी की लंबी एलएसी पर कई बार तनाव देखने को मिला है। पिछले साल भूटान के डोकलाम क्षेत्र में 73 दिनों तक दोनों देशों की सेनाएं आमने सामने खड़ी थी। भारत और चीन के बीच यह अब तक का सबसे बड़ा गतिरोध साबित हुआ था।

यहां यह देखने जरूरी है कि चीन अपनी सीमा पर हवा से लेकर जमीन तक अपने डिफेंस को मजबूत करने में लगा है। जब से भारत ने फ्रांस से राफेल एयरक्राफ्ट खरीदने की बात कही, तभी से चीन ने सीमा पर अपनी गतिविधियों को बढ़ाया है।

English summary
China upgrades air defence along Indian border, J-10 and J-11 aircraft deploy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X