क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली हिंसा: शख्स को जिंदा जलाने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मारने से पहले काट दिए थे दोनों हाथ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली में 24-25 फरवरी को हुई हिंसा के बाद प्रभावित इलाकों में हालात सामान्य हो रहे हैं। दो गुटों को बीच हुए विवाद के बाद दंगों में अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दर्जनों घायल अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। इस घटना को लेकर संसद के बजट सत्र में भी हंगामा देखने को मिला, विपक्ष लगातार सरकार से चर्चा की मांग कर रहा है। वहीं, हिंसा की जांच के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा गठित गई दो एसआईटी ने अभी तक 1983 लोगों को गिरफ्तार किया है या फिर हिरासत में लिया है।

हत्या का आरोपी शाहनवाज गिरफ्तार

हत्या का आरोपी शाहनवाज गिरफ्तार

दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में हुई हिंसा में एक शख्स को दुकान में बंद कर आग लगा दी गई थी। उत्तराखंड के रहने वाले दिलबर सिंह नेगी नाम के शख्स का शव पुलिस ने दुकान के अंदर से जली हुई अवस्था में बरामद किया था। नेगी की हत्या के मामले में एसआईटी ने मुख्य आरोपी शाहनवाज उर्फ शानू (27) को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को बताया कि उन्होंने उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा के दौरान मारे गए दिलबर सिंह नेगी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी शाहनवाज को गिरफ्तार किया है।

दुकान में बंदकर लगा दी थी आग

दुकान में बंदकर लगा दी थी आग

दिलबर सिंह नेगी हिंसा वाले दिन दिल्ली के शिव विहार इलाके में स्थित अनिल स्वीट हाउस में काम कर रहे थे। अचानक से वहां कुछ अपद्रवी आते हैं और जबरन उन्हें दुकान में बंदकर उसे आग के हवाले कर देते हैं। पुलिस ने उनका शव बुरी तरह से जली हुई हालत में दुकान के अंदर से बरामद किया था। क्राइम ब्रांच की एसआईटी अधिकारी ने बताया कि, 24 फरवरी को शिव विहार तिराहा के पास हुए दंगों के दौरान दिलबर सिंह नेगी की हत्या की गई।

शाहनवाज पर लगे कई आरोप

शाहनवाज पर लगे कई आरोप

एसआईटी अधिकारी के मुताबिक उस दिन इलाके में रहने वाले आरोपी शाहनवाज और कई लोगों ने मिलकर पथराव किया। उपद्रवियों ने दुकानों में पहले तोड़फोड़ की फिर उनमें आग लगा दी। इस दौरान शाहनवाज अपने कई साथियों के साथ एक बुक स्टोर और मीठाई के दुकान में घुसा, उसने पहले वहां हंगामा मचाया फिर दुकानों में आग लगा दी। अधिकारी ने बताया कि हमें दिलबर सिंह नेगी की लाश 26 फरवरी को दुकान के अंदर से मिली।

दिलबर सिंह नेगी के काट दिए थे दोनों हाथ

दिलबर सिंह नेगी के काट दिए थे दोनों हाथ

उन्होंने बताया कि दिलबर सिंह नेगी का शव इतनी बरी तरह जल गया था कि हमें जले हुए सामान के बीच सिर्फ उनका हाथ ही दिखाई दे रहा था। उनके साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गई थीं, उपद्रवियों ने दिलबर सिंह नेगी के दोनों हाथ काट दिए थे। एसआईटी अधिकारियों ने बताया कि हमले के आरोपी शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया गया है, चश्मदीदों से पता चला है कि हिंसा वाले दिन लोगों को सबसे ज्यादा वही भड़का रहा था।

अंगूठी देखकर हुई मृतक की पहचान

अंगूठी देखकर हुई मृतक की पहचान

बता दें, दिल्ली हिंसा के बाद से 25 साल के हमजा अंसारी भी गायब हो गये थे। हमजा के परिजन उनकी तलाश में लगे हुए थे लेकिन उन्हें पता नहीं था कि जिसकी वह तलाश कर रहे हैं वह दंगे का शिकार हो चुका है। हमजा के परिवार ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में हमजा के हाथ में पहनी काली अंगूठी से उसकी पहचान की। गुरुवार को हमजा की लाश क्षत विक्षत हालत में दयालपुर नाले में मिली, जिसे राम मनोहल लोहिया अस्पताल में रखा गया था। परिवार ने पहुंचकर लाश की शिनाख्त की। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को परिवार को लाश सौंप दी गई।

यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा: नाले से मिली थी जिसकी लाश, काली अंगूठी देखकर हुई उसकी पहचान

English summary
Delhi violence Police arrested Shahnawaz on charges of Dilbar Singh Negi murder
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X