क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बोगीबील ब्रिज के उद्घाटन पर नहीं बुलाए जाने से दुखी एचडी देवेगौड़ा बोले, अय्यो रामा! मुझे कौन याद करेगा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश के सबसे लंबे रेल और सड़क मार्ग वाले पुल के उद्घाटन के मौके पर निमंत्रित नहीं किए जाने पर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने दुख जाहिर किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस 4.9 किलोमीटर लंबे ब्रिज बोगीबील का 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर उद्घाटन किया। गौर करने वाली बात यह है कि देश के इस सबसे लंबे पुल की नींव देवेगौड़ा ने ही रखी थी। इस पुल को कुल 5900 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है।

hd devegowda

इस प्रोजेक्ट के बारे में देवेगौड़ा ने कहा कि कश्मीर से कश्मीर तक की रेलवे लाइन, दिल्ली मेट्रो और बोगीबील रेल ब्रिज जैसे प्रोजेक्ट्स को बतौर प्रधानमंत्री मैंने मंजूरी दी थी। मैंने इन तमाम प्रोजेक्ट के लिए 100-100 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया था और इसकी आधारशिला रखी थी, लेकिन आज लोग मुझे भूल गए हैं। जिस तरह से बोगीबील ब्रिज के उद्घाटन के मौके पर देवेगौड़ा को नहीं बुलाया गया उससे वह काफी दुखी नजर आए और कहा कि इन तमाम प्रोजेक्ट की शुरुआत मैंने की थी, लेकिन अब मुझे कौन याद करेगा।

वहीं जब देवेगौड़ा से पूछा गया कि क्या आपको इस कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता मिला था तो उन्होंने कहा कि अय्यो रामा, मुझे कौन याद करेगा, कुछ अखबार वालों ने शायद इसका जिक्र भी किया है। जिस तरह से इस प्रोजेक्ट में देरी हुई उसपर देवेगौड़ा ने कहा कि मैंने हसन-मैसेरु प्रोजेक्ट को 13 महीने में पूरा किया था। मैंने दो अन्य ब्रिज को भी को समय के भीतर पूरा करवाया था। कृष्णा नदी पर आंगनवाड़ी ब्रिज को आप जाइए और देखिए। उन्होंने कहा कि कर्नाटक और बॉम्बे के कुछ लोग कहते हैं कि देवेगौड़ा ने कुछ नहीं किया आप जाइए इस ब्रिज को देखिए।

इसे भी पढ़ें- सोनिया गांधी और राहुल गांधी देश का नेतृत्व कर सकते हैं- शरद पवार

English summary
Bogibeel Bridge: Former PM not invited in the launch says who will remember me.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X