क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजस्थान में 300 साल पुराना मंदिर ढहाने पर गरमाई राजनीति, सांसद सुमेधानंद की अध्यक्षता में जांच करेगी भाजपा

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 22 अप्रैल। राजस्थान के अलवर में 300 साल पुराने शिव मंदिर को जमींदोज किए जाने के बाद राजनीति गरमा गई है। शिवालय पर जूते पहनकर चढ़ने और मूर्तियों पर कटर चलाने के बाद हिंदू संगठन भी भड़क गए हैं। इस बीच भाजपा नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा है कि करौली और जहांगीरपुरी पर आंसू बहाना और हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाना ही कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता है। वहीं भाजपा ने शिव मंदिर तोड़े जाने के मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है, जिसका अध्यक्ष सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद को बनाया गया है।

Recommended Video

Rajasthan के Alwar में 300 Years Old Temple पर चला Bulldozer, भड़की BJP | वनइंडिया हिंदी
Alwar Shiva Temple

अलवर जिले के राजगढ़ में करीब 300 साल पुराने मंदिर को बुलडोजर से ढहा दिया गया। इसके विरोध में राजगढ़ के विधायक और एसडीएम के साथ नगरपालिका के प्रशासनिक अधिकारी के विरुद्ध मामला दर्ज करने की तहरीर थाने में दी गई है। मामले में भाजपा नेशनल आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर कहा 'राजस्थान के अलवर में विकास के नाम पर तोड़ा गया 300 साल पुराना शिव मंदिर...करौली और जहांगीर पर पर आंसू बहाना और हिंदुओं की आस्था की ठेस पहुंचाना यही कांग्रेस का सेक्युलिरिज्म है।' वहीं एक दूसरे ट्वीट में मालवीय ने कहा कि 18 अप्रैल को बिना कोई नोटिस जारी किए प्रशासन ने राजस्थान के राजगढ़ कस्बे में 85 हिंदुओं के पक्के घरों और दुकानों पर बुलडोजर चला दिए गए।

कांग्रेस ने भाजपा लगाए आरोप
वहीं कांग्रेस ने मंदिर तोड़े जाने का आरोप सीधा बीजेपी पर मढ़ दिया है। राजस्थान में गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजप झूठ बोलने का आरो लगाया। उन्होंने कहा की राजगढ़ नगर निकाय का चेयरमैन भाजपा का ही है। सड़क चौड़ी करने के लिए बोर्ड में प्रस्ताव लाकर मंदिर और घरों को गिरा दिया। मंत्री खाचरियावास ने कहा की भाजपा के इशारे पर ही मंदिर तोड़ा गया।

भाजपा सरकार में मंदिर हटाने का काम हुआ था शुरू:डोटासरा
राजस्थान कांग्रेस प्रमुख जीएस डोटासरा ने कहा है कि बीजेपी सरकार के पिछले शासन के दौरान शुरू हुआ अलवर मंदिरों के अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया गया था। कांग्रेस पर आरोप लगाना गलत है। यह हमेशा से भाजपा का एजेंडा रहा है।

कांग्रेस की नियति साफ नहीं: सतीश पूनिया

उधर, राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस सरकार की नीयति पर सवाल उठाए हैं। पूनिया ने कहा है कि सरकार को मंदिर को बचाने का रास्ता निकालना चाहिए था। कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति करती आई है। करौली की घटना के बाद कांग्रेस नीयति साफ हो गई है।

ब्रिटेन की महारानी को 96 वर्ष में टॉय वाला तोहफा! अमेरिकी कंपनी ने सिर्फ 70 डॉलर में बनाया 'क्वीन का दिन' ब्रिटेन की महारानी को 96 वर्ष में टॉय वाला तोहफा! अमेरिकी कंपनी ने सिर्फ 70 डॉलर में बनाया 'क्वीन का दिन'

सीकर सांसद सुमेधानंद की अध्यक्षता में बीजेपी करेगी जांच
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अलवर के राजगढ़ में 300 साल पुराने शिव मंदिर को तोड़े जाने की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन की है। सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद की अध्यक्षता में गठित भाजपा कमेटी तीन दिनों में राजगढ़ का दौरा कर तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार कर राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया को सौंपेगी। इस समिति में चंद्रकांता मेघवाल, राजेंद्र सिंह शेखावत, ब्रज किशोर उपाध्याय और भवानी मीणा शामिल हैं।

English summary
BJP blamed congress for 300 years old temple demolition in Alwar rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X