क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्‍या आप जानते हैं एक दिन 94 मिलियन सेल्‍फीज होती हैं क्लिक

Google Oneindia News

बेंगलुरु। इन दिनों सेल्‍फी के बारे में खूब बातें हो रही हैं। सेल्‍फी को लेकर लोगों का क्रेज अब किसी से भी छिपा नहीं है। अपने बिजी रुटीन में से भी लोग समय निकालकर सेल्‍फी जरूर क्लिक करते हैं। सोशल मीडिया और सेल्‍फी तो अब जैसे एक दूसरे के पर्यायवाची बन गए हैं।

भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा, हर कोई इन दिनों सेल्‍फी को लेकर बेकरार सा नजर आने लगा है। एक रिसर्च की मानें तो लोग अपने पूरे दिन में कम से कम पांच घंटे तक सेल्‍फी क्लिक करने में बिताते हैं।

हर आम और खास व्‍यक्ति के शौक में शुमार सेल्‍फी के बारे में कुछ रोचक तथ्‍य हैं जिनके बारे में आपको जानना चाहिए। तो फिर आगे की स्‍लाइड्स पर क्लिक करिए और जानिए सेल्‍फी से जुड़े ऐसे ही कुछ खास और रोचक तथ्‍यों के बारे में।

ऑस्‍ट्रेलियन शब्‍द है सेल्‍फी

ऑस्‍ट्रेलियन शब्‍द है सेल्‍फी

वर्ष 2013 में सेल्‍फी शब्‍द को ऑक्‍सफोर्ड इंग्लिश डिक्‍शनरी ने वर्ड ऑफ द ईयर घोषित किया था। बताया जाता है कि यह शब्‍द ऑस्‍ट्रेलिया से आया है।

पुरुष सबसे ज्‍यादा क्रेजी

पुरुष सबसे ज्‍यादा क्रेजी

ब्रिटेन में हुई कुछ रिसर्च के मुताबिक पुरुष सबसे ज्‍यादा टाइम ऑनलाइन बेस्‍ट सेल्‍फी कैसे ली जाए, इससे जुड़े टिप्‍स को सर्च करने में बिताते हैं।

25,000 सेल्‍फीज

25,000 सेल्‍फीज

अमेरिका में हुई एक रिसर्च के मुताबिक वे व्‍यक्ति जिनका जन्‍म वर्ष 1980 के बाद हुआ है वह अपने पूरे जीवनकाल में करीब 25,000 सेल्‍फीज तक क्लिक करेंगे।

एक सेल्‍फी में दो दिन

एक सेल्‍फी में दो दिन

एक व्‍यक्ति सेल्‍फी लेने में एक वर्ष में करीब 54 घंटे बिताता है।

सेल्‍फी का मेकअप से कोई कनेक्‍शन नहीं

सेल्‍फी का मेकअप से कोई कनेक्‍शन नहीं

यूके के एक कैंसर रिसर्च की ओर से मेकअप फ्री सेल्‍फी कैंपेन चलाया गया था। मार्च 2014 में हुए इस कैंपेन के जरिए 12.5 मिलियन डॉलर से ज्‍यादा की रकम इकट्ठा हुई थी।

1920 में पहली सेल्‍फी

1920 में पहली सेल्‍फी

जी हां चौंकिए मत न्‍यूयॉर्क में एक बिल्डिंग की छत पर दिसंबर 1920 में क्लिक की गई पहली फोटो को विशेषज्ञ आज भी पहली सेल्‍फी मानते हैं।

कब कब सेल्‍फी लेना सही

कब कब सेल्‍फी लेना सही

एक सर्वे के मुताबिक 47 प्रतिशत लोग मानते हैं कि बच्‍चे के जन्‍म के समय सेल्‍फी लेना बेहतर है। वहीं 30 प्रतिशत सेक्‍स के दौरान और 20 प्रतिशत लोग मानते हैं कि अंतिम संस्‍कार के समय ली गई सेल्‍फी बेस्‍ट होती है।

एक दिन में 94 मिलियन सेल्‍फी

एक दिन में 94 मिलियन सेल्‍फी

वर्ष 2014 में एक दिन में करीब 94 मिलियन सेल्‍फी क्लिक की गईं थीं।

एडिटिंग जरूरी

एडिटिंग जरूरी

36 प्रतिशत लोगों का मानना है कि सोशल मीडिया पर शेयर करने से पहले सेल्‍फी को एडिट करना बहुत जरूरी है।

कौन सा सोशल मीडिया सबसे आगे

कौन सा सोशल मीडिया सबसे आगे

अगर आपको लगता है कि माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट ट्विटर और इंस्‍टाग्राम पर सबसे ज्‍यादा सेल्‍फी अपलोड होती हैं तो, आप गलत हैं। क्‍योंकि सबसे ज्‍यादा सेल्‍फी लोग फेसबुक पर अपलोड करते हैं।

English summary
According to a research in 2014, 93 million selfies have been taken per day. You should know about such funny facts about Selfie.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X