क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Vande Bharat Express में सेल्‍फी लेने के लिए चढ़ा शख्स, हो गया लॉक, Video में देखें फिर क्‍या हुआ हाल

Vande Bharat Express में सेल्‍फी लेने के लिए एक शख्‍स सवार हुआ। उसके चढ़ते ही ट्रेन का दरवाजा लॉक हो गया, जिसके बाद वो गेट हाथ से खोलने लगा, जिसे यात्रियों ने देखा तो टीटी को बुलाया और फिर....

Google Oneindia News

vande bharat

पिछले कुछ महीनों में कई राज्‍यों के नागरिकों को वंदे भारत एक्‍सप्रेस के रूप में मोदी सरकार की ओर से बड़ा तोहफा मिला है। वंदे भारत हाई स्‍पीड ट्रेन जिन भी शहरों में शुरू हुई है, उन जगहों पर लोग इस ट्रेन की सवारी करने के लिए उत्‍सुक हैं। वहीं बड़ी संख्‍या में लोग इस हाई स्‍पीड ट्रेन के साथ सेल्‍फी और उसका वीडियो बना रहे हैं। वंदे भारत एक्‍सप्रेस शुरू होने के बाद ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां रेलवे प्‍लेटफार्म पर इस ट्रेन को देखने के लिए लोग जुटे और जमकर फोटो खींचते नजर आ रहे हैं। वहीं अब एक शख्‍स को वंदे भारत के साथ फोटो खींचने के चक्‍कर में बुरा फंस गया। जिसका वीडियो मीम्‍स के साथ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वंदे भारत एक्‍सप्रेस के अंदर सेल्‍फी लेने के लिए पहुंच गया

वंदे भारत एक्‍सप्रेस के अंदर सेल्‍फी लेने के लिए पहुंच गया

दरअसल, ये शख्‍स वंदे भारत एक्‍सप्रेस के अंदर सेल्‍फी लेने के लिए पहुंच गया। जब वो अपने मोबाइल से ट्रेन के अंदर सेल्‍फी ले ही रहा था तभी ये ट्रेन चल पड़ी और दरवाजा लॉक हो गया। सेल्‍फी लेने के चक्‍कर में वो हंसी के पात्र बन गए। एक सेल्‍फी के चक्‍कर में वो ट्रेन में बिना टिकट के बुरी तरह फंस गए।

ट्रेन के डोर को अपने हाथ से खोलने लगा

ट्रेन के डोर को अपने हाथ से खोलने लगा

ये शख्‍स केवल नई लॉन्च की गई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सिर्फ एक तस्वीर क्लिक करना चाहता था इसके लिए राजमुंदरी स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ा, लेकिन उसके चढ़ने के बाद अपने आप ऑटोमैटिक डोर बंद हो गया, जिसके बाद सेल्फी मैन' अंदर फंस गया। वीडियो में नजर आ रहा है कि वो डोर क्‍लोज होने पर बुरी तरह से डर जाता है और अपने हाथ से बार-बार ट्रेन का लॉक डोर खोलने की कोशिश करता है तभी वहां टीटी पहुंच जाता है।

टीटी ने बिना टिकट के पकड़ा

टीटी ने बिना टिकट के पकड़ा

ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में शख्स विशाखापत्तनम और सिकंदराबाद के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के दरवाजे खोलने की कोशिश करता नजर आ रहा है। फोटो क्लिक करने के लिए ट्रेन पर सवार हुआ शख्‍स चढ़ा तो लेकिन समय पर नहीं उतर पाने के कारण फंस गया। ट्रेन ने धीरे-धीरे रेलवे स्टेशन से चलना शुरू हुई और वो उलझन में उसने दरवाजे खोलने की कोशिश की लेकिन टिकट कलेक्टर और कुछ यात्रियों ने उन्हें रोक दिया और टीटी ने उसे बताया कि ट्रेन विजयवाड़ा तक नहीं अब रुकेगी।

जानें क्‍या टीटी ने वसूला जुर्माना

जानें क्‍या टीटी ने वसूला जुर्माना

तब ट्रेन अगले बोर्डिंग स्टेशन से लगभग दो घंटे की दूरी पर थी। वीडियो में नजर आ रहा है कि शख्‍स को टीटी ने जब पकड़ा तब वो ट्रेन का गेट ओपेन करने की कोशिश कर रहा था। वहीं जब उसने बताया कि वो फोटो लेने के लिए चढ़ा था और फंस गया तो बाकी यात्री जहां उस पर हंसने लगे वहीं टीटी ने उससे जुर्माना तो नहीं लेकिन रेल टूर के लिए भुगतान करने के लिए मजबूर किया गया।

16 जनवरी की है ये घटना

16 जनवरी की है ये घटना

वहीं दक्षिण मध्य रेलवे के मुख्य पीआरओ ने बताया कि ये घटना 16 जनवरी को हुई जब एक आदमी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में राजमुंदरी रेलवे स्टेशन पर सेल्फी लेने के लिए चढ़ा और ट्रेन विशाखापत्तनम की ओर जा रही थी। जब वह डी-बोर्डिंग कर रहा था, स्वचालित दरवाजे बंद हो गए।"अगला रेलवे स्टॉप विशाखापत्तनम जंक्शन था। उन्होंने आगे कहा कि शख्‍स रेल 'टूर' के लिए भुगतान करने के लिए मजबूर किया गया था। विशाखापत्तनम की यात्रा के लिए किराया वसूला गया और वह वहां से चला गया। उस आदमी पर कोई जुर्माना या जुर्माना नहीं लगाया गया था।

Recommended Video

Vande Bharat Express: देश को मिली 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, जानें डिटेल्स | वनइंडिया हिंदी

मीम्‍स के साथ वायरल हुआ वीडियो

वहीं वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आ रहा है कि शख्‍स कितना परेशान है। वायरल वीडियो को बड़े ही मजेदार मीम्‍स के साथ एडिट करके शेयर किया गया है। लोग जमकर मजे ले रहे हैं।

<strong>इसलिए मैं अक्सर न्‍यूड रहती हूं....उर्फी जावेद ने बताया क्‍यों नहीं पहनती पूरे कपड़े?</strong>इसलिए मैं अक्सर न्‍यूड रहती हूं....उर्फी जावेद ने बताया क्‍यों नहीं पहनती पूरे कपड़े?

Comments
English summary
Vande Bharat Express: Man climbs to click selfie, gets locked, see what happened in video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X