शराब दुखान्तिका मध्य प्रदेश : मुरैना के बाद अब हरपालपुर जहरीली शराब पीने से तीन दिन में चार लोगों की मौत
छतरपुर। मध्य प्रदेश के हरपालपुर के पारेठा गांव में जहरीली शराब से लोगों की मौतों का सिलसिला जारी है। बीते तीन दिन में यहां पर चार व्यक्ति जहरीली शराब की वजह से दम तोड़ चुके हैं। तीन अन्य व्यक्तियों की हालत गंभीर है, जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

छतरपुर के डीसी शीलेंद्र सिंह ने कहा कि एसपी, डीआईजी समेत अन्य अधिकारियों ने मौका मुआयना किया है और पूरे मामले को गंभीर लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के मुरैना में जहरीली शराब के सेवन से 20 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बावजूद अवैध रूप से शराब बनाने वालों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
मुरैना के बाद राजस्थान में जहरीली शराब से सरपंच के भाई समेत 4 की मौत, चार अन्य को दिखना हुआ बंद