क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Unlock की ओर बढ़ रही है भारतीय रेलवे, सितंबर 2020 में 10 फीसदी बढ़ी मालढुलाई

Google Oneindia News

नई दिल्ली। Indian Railway. लॉकडाउन के कारण भारतीय रेलवे को बड़ा नुकसान हुआ है। पिछले 5 महीनों से रेलवे की रेगुलर यात्री ट्रेनें पूरी तरह से बंद पड़ी है। रेलवे की आय में बड़ा नुकसान हो रहा है, लेकिन जैसे-जैसे देश अनलॉक ( Unlock4) की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे रेलवे भी अब Unlock की ओर बढ़ने लगा है। 12 सितंबर से रेलवे ने 40 जोड़ी ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है तो वहीं अब रेलवे ने माल ढुलाई में नया मुकाम हासिल कर लिया है।

Indian Railway: 500 रेगुलर ट्रेनें और 10000 स्टॉपेज बंद करने की तैयारी में रेलवे, तैयार हो रहा है नया टाइम टेबलIndian Railway: 500 रेगुलर ट्रेनें और 10000 स्टॉपेज बंद करने की तैयारी में रेलवे, तैयार हो रहा है नया टाइम टेबल

 रेलवे के मालढुलाई में बढ़ोतरी

रेलवे के मालढुलाई में बढ़ोतरी

रेलवे ने कोरोना संकट काल में माल ढुलाई में तेजी लाई। भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने इस महीने 6 सितंबर तक 10.41 फीसदी अधिक माल ढुलाई की। पिछले साल की तुलना में रेलवे ने सितंबर 2020 तक लगभग 10.41 फीसदी अधिक माल ढुलाई की। रेल मंत्रालय( Railway Ministry) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रेलवे ने इस साल 6 सितंबर 2020 तक 1.92 करोड़ टन मालढुलाई की। वहीं पिछले साल 2019 में इसी अवधि में 1.74 करोड़ टन मालढुलाई की थी। यानी पिछले साल के मुकाबले इस साल 18.1 लाख टन अधिक माल ढोया गया है।

Recommended Video

Indian Railways: क्लोन योजना से Train में वेटिंग टिकट से मिलेगी मुक्ति, जानें डिटेल | वनइंडिया हिंदी
 कितनी हुई रेलवे की कमाई

कितनी हुई रेलवे की कमाई

आपको बता दें कि मालढुलाई से रेलवे ने इस साल 1,836.15 करोड़ रुपए कमाई है। वहीं पिछले साल रेलवे को इससे 1,706.47 करोड़ रुपए की आमदनी हुई थी। यानी पिछले साल के मुकाबले रेलवे ने इस साल 129.68 करोड़ रुपए अधिक कमाई की है।

 12 सितंबर से चलेंगी 40 जोड़ी ट्रेनें

12 सितंबर से चलेंगी 40 जोड़ी ट्रेनें

रेलवे ने 12 सितंबर से 40 जोड़ी नई ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है। रेलवे पहले से ही 230 स्पेशन ट्रेनों का संटालन कर रहा है। अब 80 और नई ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे ने कहा कि यात्रा करने के लिए यात्रियों को जरूरी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। रेलवे ने इन 80 ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी है। ये ट्रेनें बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, बेंगलुरु समेत देश के अलग-अलग राज्यों के लिए चलेंगी। रेलवे ने सीटों की डिमांड को देखते हुए ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है।

English summary
In September 2020 till 6th September, Indian Railways loading was 19.19 million tonnes which is 10.41% (1.81 million tonnes) higher compared to last year's loading for the same period (17.38 million tonnes): Ministry of Railways
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X