अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नित्यानंद देश से कैसे भागा? आश्रम मामले में डीपीएस की संदिग्ध भूमिका सामने आई

Google Oneindia News

अहमदाबाद. विवादास्पद गुरू नित्यानंद अब कहां है, उसका कोई पता नहीं है। उसके खिलाफ बच्चों को बंधक बनाए रखने, ब्रेनवॉश करने एवं युवतियों को विदेश ले जाने जैसे आरोप हैं। आरोपों की जांच-पड़ताल शुरू करते हुए पुलिस ने नित्यानंद के अहमदाबाद स्थित आश्रम पर छापे मारे हैं। साथ ही उसकी 2 संचालिकाओं साध्वी प्राण प्रियानंद और प्रियातत्व रिद्धि किरण को भी पिछले दिनों गिरफ्तार कर लिया गया। मगर, जब नित्यानंद की गिरफ्तारी की बात आई तो पुलिस ने कहा कि नित्यानंद विदेश भाग गया है। उसका पासपोर्ट भी एक्सपायर हो चुका है। ऐसे में उसे तलाशने के लिए केंद्र सरकार की मदद ली जा रही है। वहीं, नित्यानंद के आश्रम से जिन युवतियों के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी, उनके मामले में अहमदाबाद के ही दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रशासन की संदिग्ध भूमिका सामने आई है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राजस्व मंत्री व जिले के कलेक्टर से वह रिपोर्ट मांगी है। बताया जा रहा है कि डीपीएस को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चलाया जा रहा है।

Nithyananda case news updates

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चल रहा डीपीएस
राजस्व मंत्री कौशिक पटेल के मुताबिक, ''डीपीएस स्कूल की जमीन व सीबीएसई मान्यता की जांच के बाद सरकार इस मामले में अंतिम फैसला करेगी। सीबीएसई को दिए गए दस्तावेजों के फर्जी होने की बात भी सामने आ रही है। स्कूल प्रशासन स्वीकार कर रहा है कि राज्य सरकार के अनापत्ति प्रमाण पत्र के बिना उन्होंने सीबीएसई से मान्यता हासिल की है। आश्रम को जमीन देने को लेकर भी गुजरात सरकार डीपीएस के खिलाफ सख्त है।''

हाईकोर्ट ने 2 युवतियों को ढूंढने और पेश करने को कहा
उधर, लापता बताई जा रहीं 2 युवतियों को लेकर दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका में हाईकोर्ट ने पुलिस को विदेश जाकर जांच करने एवं उन दोनों युवतियों को पेश करने को कहा है। मालूम हो कि नित्यानंद के आश्रम में रहने वाले बच्चों को प्रताडि़त करने व श्रम कराने के मामले की जांच गुजरात बाल आयोग कर चुका है। आयोग की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं। जिसके चलते आश्रम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

कब देश से भागा नित्यानंद, पुलिस नहीं खोल रही पत्ते
नित्यानंद के फरार होने के मामले में पत्रकारों के सवाल का पुलिस जवाब नहीं दे पा रही है। अहमदाबाद (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक एसवी अंसारी और पुलिस उपाधीक्षक (अहमदाबाद ग्रामीण) केटी कमरिया ने यह जरूर कहा कि कर्नाटक में केस दर्ज होने के बाद ही नित्यानंद देश छोड़कर भाग गया था। उसे अब यहां खोजना समय की बर्बादी होगी। अगर वो भारत वापस आता है तो हम उसे जरूर गिरफ्तार करेंगे।'

पढ़ें: नित्यानंद पर जिस युवती को गायब करने के आरोप, वो गुजरात हाईकोर्ट में पेश नहीं हुई, बोली- हमारा अपहरण नहीं हुआपढ़ें: नित्यानंद पर जिस युवती को गायब करने के आरोप, वो गुजरात हाईकोर्ट में पेश नहीं हुई, बोली- हमारा अपहरण नहीं हुआ

English summary
Nithyananda case news updates: Suspected role of DPS revealed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X