क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हिंदू आतंकवाद की ट्रेनिंग देते हैं भाजपा, आरएसएस: गृहमंत्री

Google Oneindia News

Sushil Kumar Shinde
जयपुर। कांग्रेस के चिंतन शिविर में देश के गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने भाजपा और आरएसएस के खिलाफ एक विवादास्‍पद बयान दे डाला है। उनका कहना है कि हमें इनवेस्टिगेशन के आधार पर जो भी जानकारियां मिली है। उनके आधार पर यह पता चला है कि भाजपा और आरएसएस अपने ट्रेनिंग कैम्‍पों में हिंदू आतंकवाद की ट्रेनिंग दे रहे हैं। उन्‍होने कहा कि एक तरफ हम शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाना चाहते हैं वहीं ये लोग धार्मिक उन्‍माद को बढ़ावा दे रहे हैं । अपने बयान पर बाद में सफाई देते हुए उन्‍होने कहा है कि हिंदू आतंकवाद जैसी बातें पहले से हो रही हैं। मैंने इसमें कुछ भी नया नहीं बताया है।

शिंदे ने यह भी कहा है कि हमें यह देखना होगा कि कहीं ये लोग धार्मिक उन्‍माद फैलाकर इसका आरोप विशेष समुदाय पर तो नहीं लगा रहे हैं। उनके इस बयान पर भाजपा और आरएसएस ने कड़ी आपत्ति जताई है। भाजपा प्रवक्‍ता शहनवाज हुसैन ने कहा है कि गृहमंत्री का ये बयान दुर्भाग्‍य पूर्ण है वह आतंकवाद को हिंदू और मुस्लिम में बांटना चाहते हैं। यह बयान देश हित में नहीं हैं। आरएसएस नेता राम माधव ने इस पर कहा है कि उन्‍हें अपने नेताओं को खुश करने के लिए इस प्रकार के गैर जिम्‍मेदाराना बयान नहीं देने चाहिए।

वहीं कांग्रेस के ही राजीव शुक्‍ला ने कहा है कि गृहमंत्री के बयान को ठीक तरह से समझा नहीं गया है, उसका गलत मतलब निकाला गया है। उनका मतलब हिंदू आतंकवाद नहीं दक्षिणपंथी आतंकवाद से हैं। उन्‍होने कहा कि हिंदू आतंकवाद जैसी कोई चीज होती ही नहीं है। गृहमंत्री के इस बयान पर भाजपा के अन्‍य नेताओं ने भी आपत्ति जताई है।

गौरतलब है कि जयपुर में तीन‍ दिवसीय कांग्रेस चिंतनशिविर चल रहा है। जिसमें कांग्रेस सत्‍ता में वापसी के लिए अपने वरिष्‍ठ नेताओं के साथ रणनीतियां तैयार कर रही है।

English summary
Home Minister Sushil Kumar Shinde says that BJP and RSS training camps are promoting Hindu terrorism.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X