क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राष्‍ट्रपति चुनाव से पहले सोनिया के घर जीत का जश्‍न

By Belal Jafri
Google Oneindia News

sonia gandhi
दिल्‍ली। यूपीए अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेसियों के लिये आज का दिन बड़ा खास है, क्‍योंकि राष्‍ट्रपति चुनाव में उनके प्रत्‍याशी प्रणब मुखर्जी को पूर्ण समर्थन मिल गया है। दीदी ममता से लेकर नीतीश कुमार तक सभी प्रणब दा को जिताने के लिये हां कर चुके हैं। इसी उपलक्ष्‍य में सोनिया गांधी ने चुनाव से पहले ही जीत का जश्‍न मनाने का फैसला किया वो भी अपने घर पर।

सोनिया गांधी ने अपने आवास पर बुधवार को एक लंच का आयोजन किया है, जिसमें तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी, यूपीए और तमाम सहयोगी दलों के सांसद शामिल होंगे।

यूपीए अलायंस में शामिल अहम दल टीएमसी की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने यूपीए उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है लेकिन आज के भोज में ममता के शामिल होने को लेकर सस्पेंस बरकरार है। साथ ही सूत्रों ने ये भी बताया कि ऐसा भी हो सकता है कि ममता इस लंच में अपने किसी प्रतिनिधि को भेज दें।

पार्टी और सोनिया से जुड़े करीबी सूत्रों कि माने तो सोनिया द्वारा आयोजित इस लंच का मकसद केवल इतना ही है कि यहां उपस्थित लोगों में व्यापक संपर्क और आपसी सामंजस स्थापित हो चूँकि पहले ये देखा गया था कि यूपीए के अपने ही खेमे के लोग पहले प्रणब दा का विरोध कर रहे थे। ज्ञात हो कि 19 जुलाई को नए राष्ट्रपति के लिए वोटिंग होनी है।

गौरतलब है कि कल राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होनी है जहाँ यूपीए के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी के सामने होंगे पूर्व लोक सभा स्पीकर पीए संगमा जिनको भाजपा बीजद और एआएएडीएमके का समर्थन प्राप्त है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि सब कुछ सोनिया के प्लान के मुताबिक होता है या अभी भी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कुछ नए मोड़ आ सकते हैं। लेकिन अगर यूपीए के चुनाव मैनेजर्स कि माने तो प्रणब मुखर्जी की इस चुनाव में एक तरफ़ा जीत निश्चित है।

English summary
If sources are to be believed a day after she announced TMC support for Pranab Mukherjee in the Presidential race, Mamata Banerjee is sending her representative to a lunch being hosted by Congress president Sonia Gandhi for the MPs of UPA and supporting parties on Wednesday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X