क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्‍तर प्रदेश: कुछ और बसपा प्रत्याशियों के कटेंगे टिकट

Google Oneindia News

Some more BSP leader will loose their place
लखनऊ। कुछ समय पूर्व प्रदेष की मुख्यमंत्री मायावती ने कहा था कि किसी भी घोषित प्रत्याषी का टिकट नहीं काटा जाएगा बावजूद इसके समय की मांग व राजनीतिक जरूरत के चलते मायावती ने इसौली के विधायक सोनू सिंह का टिकट काट दिया। वायदे से पीछे हटीं माया ने यह जता दिया कि उनके लिए पार्टी की जीत ही सर्वोपरि है। सपा से आए वेद प्रकाष गुप्ता को फैजाबाद से टिकट देना पार्टी की सोषल इंजीनियरिंग का ही एक उदाहरण है। सूत्रों की माने तो मायावती आने वाले दिनों में कुछ और प्रत्याषियों के टिकट काटे जाने की घोषणा कर सकती हैं।

मायावती को चुनाव में जीत चाहिए फिर चाहे इसके लिए कोई भी कीमत क्यों न चुकानी हो। जीत के लिए माया किसी काभी साथ छोड़ सकती है तथा वह किसी को भी पार्टी में आने का न्यौता देने के साथ उसे टिकट देने में नहीं चूकेंगी। प्रदेष में विधान सभा चुनाव के लिए प्रत्याषियों की घोषणा करने में बसपा सबसे आगे रही और कई प्रत्याषियों के नाम उजागर कर दिए गए ताकि वह अपने अपने इलाकों में जाकर चुनाव प्रचार करें तथा लोगों को अपने साथ जोड़े।

राजधानी लखनऊ से लेकर प्रदेष के कई अन्य इलाकों में प्रत्याषियों के नाम लोगों के सामने आ गए थे लेकिन मायावती ने पिछले दिनों जिस प्रकार से इसौली के विधायक का टिकट काटा उससे साबित हो गया कि मायावती सत्ता के करीब आने के लिए किसी भी कुर्बानी को तैयार हैं। लम्बे अर्से के बाद मायावती पार्टी कार्यालय गयीं और आधे घंटे तक प्रमुख पदाधिकारियों के बैठक की। पदाधिकारियों के साथ की गयी बैठक के बारे में किसी ने खुलकर कुछ नहीं बोला परन्तु यह इषारा अवष्य मिला कि आने वाले दिनों में बसपा के कई अन्य प्रत्याषियों के नाम माया की गुड बुक से हट सकते हैं।

मायावती के बदले तेवरों से प्रत्याषियों में बेचैनी है। सूत्र बताते हैं कि पिछले दिनों जिस प्रकार मायावती के करीबी लोगों परआरोप लगे और कई आरोप सही साबित हुए। सीएमओ हत्या काण्ड में उनके सबसे करीबी कहे जाने वाले बाबू सिंह कुषवाहा का नाम आया तो जैसे मायावती कमजोर पड़ गयीं। मामला सीबीआई तक पहुंच गया। इन सभी बातों को देखते हुए मायावती अब विपक्षियों को कोई मौका नहीं देना चाहती हैं इसके लिए उन्होंने अब साफ सुथरी छवि के उम्मीदवारों पर ध्यान देना षुरू कर दिया है।

;
English summary
BSP supremo Mayawati may change her strategy for upcoming 2012 election in Uttar Pradesh. Some more BSP leader may loose their place.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X