क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Avny Lavasa DC Jammu : पिता की तरह IAS बनकर अवनी लवासा ने कैसे फूंकी पैंगोंग झील में नई जान?

अवनी लवासा जम्‍मू कश्‍मीर कैडर में काबिल आईएएस अधिकारी में से एक है। Avni Lavasa इन दिनों जम्‍मू में उपायुक्त/जिला मजिस्ट्रेट पद पर तैनात हैं। जानिए इनकी सक्‍सेस स्‍टोरी।

Google Oneindia News
Avny Lavasa IAS officer Jammu and Kashmir cadre

Who is IAS officer Avny Lavasa : किसी के पिता के लिए इससे बड़ी खुशी की बात दूसरी और क्‍या होगी कि उनकी बेटी उन्‍हीं के नक्‍शे कदम पर चलकर आईएएस अधिकारी बन जाए। ऐसा कर दिखाया है अवनी लवासा ने, जो जम्‍मू में पोस्‍टेड हैं। काम करने के अपने जुदा अंदाज की वजह से अवनी लवासा ने जम्‍मू कश्‍मीर कैडर के आईएएस अधिकारियों में अपनी अलग छवि बनाइ है। वर्तमान में अवनी लवासा उपायुक्त/जिला मजिस्ट्रेट जम्मू पद पर कार्यरत हैं।

राष्‍ट्रपति ने वीडियो ट्वीट कर की थी तारीफ

राष्‍ट्रपति ने वीडियो ट्वीट कर की थी तारीफ

आईएएस अवनी लवासा मई 2018 में उस वक्‍त देशभर में सुर्खियां बनी जब तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद जम्मू कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र के सियाचिन ग्लेशियर के दौरे पर गए थे। तब आईएएस अवनी लवासा ने बतौर लेह डीएम राष्‍ट्रपति की अगवानी की थी। उनके साथ आईपीएस शरगुन शुक्‍ला भी थीं। राष्‍ट्रपति ने वीडियो ट्वीट करते हुए लेह में तैनात इन दोनों अधिकारियों की तारीफ की थी।

 उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने भी की तारीफ

उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने भी की तारीफ

आज हम आईएएस अधिकारी अवनी लवासा की चर्चा इसलिए कर रहे हैं कि इनके सोशल मीडिया अकाउंट की नई प्रोफोइल फोटो चर्चा में है। अवनि लवासा के बारे में जम्‍मू कश्‍मीर में अक्‍सर कहा जाता है कि उनकी तैनाती जिस भी जगह होती है वहां वे अपने आप काम के दम पर छाप छोड़ती हैं। जम्मू तवी रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट को लेकर तो जम्‍मू कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा भी अवनी लवासा की तारीफों के पुल बांध चुके हैं।

जम्मू तवी रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट

जम्मू तवी रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट

मीडिया से बातचीत में जम्मू तवी रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट को लेकर अवनी लवासा कहती हैं कि यह प्रोजेक्‍ट साल 2009 से चर्चा में था, मगर किन्‍हीं कारणों से इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। हालांकि इनके ज्‍वाइन करने के बाद प्रोजेक्‍ट का शिलान्‍यास हुआ। काम भी शुरू हुआ। जम्मू तवी रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट गुजरात में साबरमती रिवर फ्रंट प्रोजेक्‍ट की तर्ज पर है।

 अवनी लवासा, AIR 88, यूपीएससी 2013

अवनी लवासा, AIR 88, यूपीएससी 2013

यूपीएससी 2013 की सिविल सेवा परीक्षा में 88वीं रैंक पाकर जम्‍मू कश्‍मीर कैडर में आईएएस बनीं अवनी लवासा कहती हैं कि करीब एक दशक के कार्यालय में एक बात सीखी कि बतौर अफसर किसी भी प्रोजेक्‍ट की मॉनिटरिंग बहुत जरूरी है।

 पैंगोंग झील की बदली तस्‍वीर

पैंगोंग झील की बदली तस्‍वीर

अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में फेमस लेह लद्दाख स्थित पैंगोंग झील की कायापलट का श्रेय भी आईएएस अवनी लवासा को जाता है। अवनी कहती हैं कि आमिर खान की 3 इडियट्स फिल्म में पैंगोंग झील दिखाए जाने के बाद झील के आस-पास काफी होटल खुल गए, जिनसे निकला गंदा पानी व कचरा पैंगोंग झील में जाकर गिरता था। बतौर, डीएम अवनी लवासा ने सख्‍त कदम उठाए और झील के पास से सारे होटल- रेस्‍टोरेंट हटवा दिए। उनको दूसरी जगह स्‍थापित किया और गंदा पानी व कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निस्‍तारण भी किया।

आईएएस अवनी लवासा का जीवन परिचय

आईएएस अवनी लवासा का जीवन परिचय

  • बता दें कि अवनी लवासा के पिता अशोक लवासा भी जम्‍मू कश्‍मीर में आईएएस अधिकारी रह चुके हैं।
  • अवनी लवासा ने एलएसआर (2006 बैच) से अर्थशास्त्र ऑनर्स की पढ़ाई की।
  • नई दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में स्नातकोत्तर किया था।
  • अवनी एक खेल और प्रकृति प्रेमी है और उसने कई एथलेटिक प्रतियोगिताओं में भाग लिया था।
  • कॉलेज एक्सचेंज प्रोग्राम के माध्यम से 100% छात्रवृत्ति पर ऑस्ट्रेलिया के ला ट्रोब विश्वविद्यालय भी गई थी।
  • अवनी ने खेल और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी महेश भूपति के साथ अपने करियर की शुरुआत की।
  • 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स की प्रोजेक्ट ऑफिसर भी थीं। फिर यूपीएससी की तैयारी करके साल 2013 बैच की आईएएस बनीं।

कौन हैं IAS RajKumar, जो गुजरात के नए Chief Secretary बने, जानिए कैसे चुना जाता है मुख्‍य सचिव?कौन हैं IAS RajKumar, जो गुजरात के नए Chief Secretary बने, जानिए कैसे चुना जाता है मुख्‍य सचिव?

English summary
IAS Avny lavasa District Magistrate Jammu Complete Biography in Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X