उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आखिर क्यों उत्तर प्रदेश के लोगों के पास हैं सबसे अधिक लाइसेंसी हथियार

Google Oneindia News

लखनऊ। यूं तो हथियारों का लाइसेंस खुद की रक्षा के लिए कुछ अहम परिस्थितियों में लोगों को दिया जाता है। लेकिन उत्तर प्रदेश लाइसेंसी हथियार रखने के मामले में देश का पहला राज्य है। आकंड़ों पर नजर डालें तो उत्तर प्रदेश में कुल 12.77 लाख लोगों के पास लाइसेंसी हथियार हैं। यही नहीं अकेले राजधानी लखनऊ में 56 हजार लोगों के पास लाइसेंसी हथियार हैं। यह आंकड़ा इसलिए भी चौकाने वाला है क्योंकि आतंकवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित जम्मू कश्मीर में भी इतने लोगों के पास लाइसेंसी हथियार नहीं हैं जितने अकेले उत्तर प्रदेश में लोगों के पास हैं।

इसे भी पढ़ें- भाभी के साथ हनीमून मनाना चाहता था देवर, मना किया तो मुंह पर चला दिया कट्टा

जम्मू कश्मीर दूसरे नंबर पर

जम्मू कश्मीर दूसरे नंबर पर


जम्मू कश्मीर में कुल 2.69 लाख लोगों के पास लाइसेंसी हथियार हैं, गृह विभाग द्वारा 31 दिसंबर 2016 में यह आंकड़ा जारी किया गया ह, जिसके अनुसार देशभर में कुल 33 लाख 69 हजार 444 लोगों के पास लाइसेंसी हथियार हैं। ऐसे में देशभर में जितने लाइसेंसी हथियार हैं उसका तकरकीबन एक तिहाई अकेले उत्तर प्रदेश में लोगों के पास है, जो एक बड़ा सवाल खड़ा करती है।

कई हादसे हो चुके हैं

कई हादसे हो चुके हैं


अक्सर लाइसेंसी हथियार के द्वारा की जाने वाली हर्ष फायरिंग में लोग अपनी जान गंवा देते हैं। पिछले 10 साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो 100 से अधिक हर्ष फायरिंग में कई दुर्घटनाएं हुई हैं जिसमें कई लोगों की या तो जान चली गई है और बुरी तरह से घायल हुए हैं। इसके अलावा लाइसेंसी हथियारी से आत्महत्या करने के मामले में भी सामने आए हैं। पिछले पांस सालों में 56 लोगों ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस विभाग के आंकड़ों के अनुसार लाइसेंसी हथियार से हर्ष फायरिंग, आत्महत्या की कुल 350 घटनाएं हो चुकी हैं।

हाई कोर्ट ने लगा रखी है रोक

हाई कोर्ट ने लगा रखी है रोक

उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक लाइसेंसी हथियार हैं, उत्तर प्रदेश में हथियार रखने का काफी शौक है, यूपी में हथियार रखने वाले सबसे अधिक 30 वर्ष से कम उम्र के लोग हैं। लाइसेंस लेने के लिए डीएम ऑफिस में फॉर्म ए मिलता है, जिसे भरकर तमाम दस्तावेजों के साथ जमा करना होता है, जिसके बाद डीएम, डिप्टी कमिश्नर इसपर अपनी अनुमति देते हैं, जिसके बाद लोगों को लाइसेंस दिया जाता है। हालांकि अभी हाई कोर्ट ने लाइसेंस देने पर रोक लगा रखी है।

English summary
Uttar Pradesh tops the list to have licensed weapon in the country. Jammu Kashmir on second spot.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X